menu-icon
India Daily

सीएम योगी ने सरकारी कर्मचारियों को दिया New Year गिफ्ट, यूनिफॉर्म अलाउंस में की भारी बढ़ोतरी

सीएम योगी आदित्यनाथ ने नए साल से पहले सरकारी कर्मियों को बड़ा तोहफा दिया है. अब सरकारी कर्मियों को मिलने वाले यूनिफॉर्म अलाउंस में बड़ी बढ़ोतरी की है.

auth-image
Edited By: Kamal Kumar Mishra
CM Yogi
Courtesy: x

CM Yogi: उत्तर प्रदेश सरकार ने नए साल के मौके पर सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने सरकारी कार्यालयों में तैनात ड्राइवरों और अनुसेवकों के लिए वर्दी भत्ते में भारी बढ़ोतरी की है. इस बढ़ोतरी में वर्दी खरीद, जूते, रेनकोट, छाता और सर्दियों की वर्दी भी शामिल हैं. 

सरकार के नए आदेश के अनुसार, वर्दी खरीदने के लिए पहले कर्मचारियों को 680 रुपये मिलते थे, जो अब बढ़कर 1,020 रुपये हो गए हैं. इसके अलावा, रेनकोट खरीदने के लिए भत्ता 500 रुपये से बढ़ाकर 750 रुपये कर दिया गया है. सर्दियों की वर्दी के भत्ते को भी बढ़ाकर 1,965 रुपये कर दिया गया है, जो पहले 1,310 रुपये था. जूते का भत्ता 164 रुपये से बढ़ाकर 246 रुपये कर दिया गया है, जबकि छाता भत्ते को 96 रुपये से बढ़ाकर 144 रुपये कर दिया गया है.

सर्दी की वर्दी में 600 रुपये से अधिक की बढोतरी

इस बढ़ोतरी से सरकारी कर्मचारियों को खासा लाभ मिलेगा और उनकी वर्दी खरीदने में होने वाली परेशानियों में राहत मिलेगी. खासकर सर्दियों में वर्दी की खरीदारी को लेकर कर्मचारियों को पहले जितनी समस्या नहीं होगी. 

सरकारी कर्मियों को मदद

यह फैसला कर्मचारियों के बीच खुशी का कारण बन गया है, क्योंकि इससे उन्हें आर्थिक राहत मिलेगी और वे बेहतर तरीके से अपनी ड्यूटी निभा सकेंगे. योगी सरकार की यह पहल कर्मचारियों के लिए एक अच्छा नया साल गिफ्ट साबित हो रही है.