menu-icon
India Daily

लखनऊ में छाए 'बुलडोजर बाबा', बतौर CM 8 साल होने पर राजधानी में लगे सीएम योगी के पोस्टर

CM Yogi Complete 8 Year as Chief Minister: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बतौर सीएम 8 साल हो गए. इस मौके पर राजधानी लखनऊ में उनके पोस्टर लगे.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
CM Yogi Complete 8 Year as Chief Minister of UP Poster put in Lucknow
Courtesy: Social Media

CM Yogi Complete 8 Year as Chief Minister: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने कार्यकाल के आठ साल पूरे कर लिए हैं. इस मौके पर राजधानी लखनऊ में उनकी सरकार के कार्यों और उपलब्धियों को प्रदर्शित करने वाले पोस्टर लगाए गए हैं. इन पोस्टरों में उनकी सरकार द्वारा किए गए प्रमुख कार्यों को उजागर किया गया है.

योगी आदित्यनाथ ने 2017 में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी. भाजपा ने उस समय बिना मुख्यमंत्री के चेहरे के चुनाव लड़ा था, लेकिन उत्तर प्रदेश की जनता ने एक ऐतिहासिक जनादेश के साथ योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री चुना. भाजपा ने विधानसभा चुनाव में 403 सीटों में से 312 सीटें जीती थीं. इसके बाद, 2022 में हुए उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में भी भाजपा की वापसी हुई और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में लगातार दूसरी बार सरकार बनाई. इस जीत के साथ वे उत्तर प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री बने, जिन्होंने दो लगातार कार्यकालों में जीत दर्ज की.

मुख्यमंत्री योगी के द्वारा नियंत्रित विभाग

योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री बनने के बाद कई महत्वपूर्ण विभागों को अपने नियंत्रण में रखा. शुरुआत में उन्होंने 36 मंत्रालयों का कार्यभार संभाला था, जिसमें गृह विभाग, अर्थशास्त्र और सांख्यिकी, सैनिक कल्याण, होमगार्ड, कर्मचारी नियुक्ति, और नागरिक रक्षा जैसे महत्वपूर्ण मंत्रालय शामिल थे. वर्तमान में भी वह 33 मंत्रालयों का जिम्मा संभाल रहे हैं, जिनमें गृह विभाग, नागरिक उड्डयन, कानून व्यवस्था, खनन और धार्मिक मामले जैसे महत्वपूर्ण विभाग शामिल हैं.

सीएम योगी की आगामी योजनाएं और प्रशासनिक कदम

सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को एक बैठक के दौरान राज्य में कानून व्यवस्था और आगामी त्योहारों के आयोजन को लेकर दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि सभी आगामी त्योहारों को शांति और सद्भावना के साथ मनाया जाए और पारंपरिक कार्यों का पालन किया जाए. साथ ही, उन्होंने आठ साल पूरे होने के अवसर पर राज्य के सभी जिलों में 'जनपदीय विकास उत्सव' आयोजित करने की बात की.

उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देशित किया कि टेम्पो, ई-रिक्शा चालकों और किराएदारों की सत्यापन प्रक्रिया तेज की जाए. इसके अलावा, उन्होंने ओवरलोडिंग पर नियंत्रण और ट्रांसपोर्ट विभाग के अधिकारियों को जिलों में बनाई गई टास्क फोर्स में शामिल करने की बात की. पुलिस पेड पैट्रोलिंग बढ़ाने और PRV 112 को सक्रिय रखने की बात भी उन्होंने की.

'बुलडोजर बाबा' की छवि

योगी आदित्यनाथ की सरकार के कार्यकाल में 'बुलडोजर बाबा' के रूप में उनकी एक खास पहचान बन चुकी है. यह उपनाम उन्हें उनके कठोर निर्णयों और माफिया पर नकेल कसने के कारण मिला है. योगी सरकार ने अराजक तत्वों, माफिया और अवैध निर्माणों के खिलाफ कई बड़े कदम उठाए हैं, जिनमें बुलडोजर के जरिए अवैध कब्जों को ढहाना प्रमुख है. इस वजह से उन्होंने ‘बुलडोजर बाबा’ के नाम से एक अलग ही पहचान बनाई है.