महाकुंभ के समापन के मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के सफाई कर्मियों को बड़ा तोहफा दिया. सफाई कर्मचारियों के सम्मान समारोह के दौरान सीएम ने उनकी सैलरी में बढ़ोत्तरी की घोषणा की. सीएम ने सफाई कर्मचारियों के लिए 10000 रुपए के बोनस और 50000 रुपए के स्वास्थ्य बीमा का भी ऐलान किया.
वेतन में 2000 का इजाफा
UP सरकार का ये बहुत अच्छा फैसला है। CM योगी ने घोषणा किया है कि- महाकुंभ सफाईकर्मियों को 10 हजार का बोनस देंगे।
— Shubham Shukla (@ShubhamShuklaMP) February 27, 2025
-साथ ही अब सफाईकर्मियों का वेतन भी बढ़ेगा। ये बेहद अच्छा फ़ैसला है।
- अब केंद्र और राज्य सरकारों को मिलकर ऐसी तकनीकी और सुरक्षा उपकरण का इंतज़ाम करना चाहिए जिससे… pic.twitter.com/aqC5etRRud
संगम तट पर की गंगा आरती
इससे पहले सीएम ने संगम तट पर गंगा आरती की और इसके बाद विशेष सफाई अभियान की शुरुआत की. यही नहीं उन्होंने सफाईकर्मियों के साथ भोजन भी किया. मेले के दौरान सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने वाले सफाई कर्मियों और लोगों के स्वास्थ्य का ध्यान रखने वाले मेडिकल कर्मचारियों को सम्मानित भी किया गया. सीएम ने कहा कि हर किसी के सहयोग से मेला सफलतापूर्वक संपन्न हुआ है.
Prayagraj, Uttar Pradesh: CM Yogi Adityanath during the closing ceremony of #MahaKumbh2025 honored sanitation workers for their role in maintaining cleanliness. As a token of appreciation, he announced a ₹10,000 bonus for them. The sanitation workers expressed their gratitude… pic.twitter.com/3ptqGr8MDX
— IANS (@ians_india) February 27, 2025
10 हजार रुपए का बोनस
सीएम ने कहा कि जो सफाई और स्वास्थ्यकर्मी महाकुंभ के महाआयोजन में सहभागी बने, उन्हें प्रदेश सरकार की ओर से अतिरिक्त बोनस के रूप में 10 हजार रुपए दिए जाएंगे. सीएम ने कहा कि अप्रैल से प्रदेश सरकार एक कॉर्पोरेशन का गठन करने जा रही है. इसके माध्यम से हर सफाईकर्मी और स्वास्थ्यकर्मी और उन सभी कर्मियों को जिन्हें मिनिमम वेज नहीं मिल पाता था, उन्हें सरकार 16 हजार रुपए प्रति महीने का वेतन देगी. यह राशि DBT के माध्यम से उनके खाते में जाएगी.
सीएम ने कहा कि हर एक स्वास्थ्य और सफाईकर्मी को मुख्यमंत्री जनआरोग्य योजना के माध्यम से 5 लाख रुपए के स्वास्थ्य बीमा से भी जोड़ा जाएगा. सीएम के इस ऐलान के बाद पूरा कार्यक्रम स्थल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा.
स्वच्छता के लिए विशेष अभियान चलाना होगा
सीएम ने कहा कि हमें स्वच्छता कार्यक्रम को अब नए सिरे से प्रस्तुत करना होगा. हमें स्वच्छता के लिए विशेष अभियान चलाना होगा. सभी अधिकारी व कर्मचारी अभी से इस अभियान में जुटे. उन्होंने कहा कि मां गंगा के प्रति हमारी कृतज्ञता ज्ञापित होनी चाहिए.