menu-icon
India Daily

सीएम योगी ने प्रदेश के सफाईकर्मियों को दिया बड़ा तोहफा, बढ़ा दी सैलरी, 10 हजार बोनस और 5 लाख का बीमा भी

सीएम ने कहा कि जो सफाई और स्वास्थ्यकर्मी महाकुंभ के महाआयोजन में सहभागी बने, उन्हें प्रदेश सरकार की ओर से अतिरिक्त बोनस के रूप में 10 हजार रुपए दिए जाएंगे.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
CM Yogi announced honorarium increase of contract sanitation workers of uttar pradesh

महाकुंभ के समापन के मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के सफाई कर्मियों को बड़ा तोहफा दिया. सफाई कर्मचारियों के सम्मान समारोह के दौरान सीएम ने उनकी सैलरी में बढ़ोत्तरी की घोषणा की. सीएम ने सफाई कर्मचारियों के लिए 10000 रुपए के बोनस  और 50000 रुपए के स्वास्थ्य बीमा का भी ऐलान किया.

वेतन में 2000 का इजाफा

अब यूपी के संविंदा सफाईकर्मियों को 14 के बजाय 16 हजार रुपए का मासिक वेतन मिलेगा. बढ़ा हुआ वेतन 1 अप्रैल से लागू हो जाएगा.

संगम तट पर की गंगा आरती
इससे पहले सीएम ने संगम तट पर गंगा आरती की और इसके बाद विशेष सफाई अभियान की शुरुआत की. यही नहीं उन्होंने सफाईकर्मियों के साथ भोजन भी किया. मेले के दौरान सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने वाले सफाई कर्मियों और लोगों के स्वास्थ्य का ध्यान रखने वाले मेडिकल कर्मचारियों को सम्मानित भी किया गया. सीएम ने कहा कि हर किसी के सहयोग से मेला सफलतापूर्वक संपन्न हुआ है.

10 हजार रुपए का बोनस

सीएम ने कहा कि जो सफाई और स्वास्थ्यकर्मी महाकुंभ के महाआयोजन में सहभागी बने, उन्हें प्रदेश सरकार की ओर से अतिरिक्त बोनस के रूप में 10 हजार रुपए दिए जाएंगे. सीएम ने कहा कि अप्रैल से प्रदेश सरकार एक कॉर्पोरेशन का गठन करने जा रही है.  इसके माध्यम से हर सफाईकर्मी और स्वास्थ्यकर्मी और उन सभी कर्मियों को जिन्हें मिनिमम वेज नहीं मिल पाता था, उन्हें सरकार 16 हजार रुपए प्रति महीने का वेतन देगी. यह राशि DBT के माध्यम से उनके खाते में जाएगी.

सीएम ने कहा कि हर एक स्वास्थ्य और सफाईकर्मी को मुख्यमंत्री जनआरोग्य योजना के माध्यम से 5 लाख रुपए के स्वास्थ्य बीमा से भी जोड़ा जाएगा. सीएम के इस ऐलान के बाद पूरा कार्यक्रम स्थल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा. 

स्वच्छता के लिए विशेष अभियान चलाना होगा

सीएम ने कहा कि हमें स्वच्छता कार्यक्रम को अब नए सिरे से प्रस्तुत करना होगा. हमें स्वच्छता के लिए विशेष अभियान चलाना होगा. सभी अधिकारी व कर्मचारी अभी से इस अभियान में जुटे. उन्होंने कहा कि मां गंगा के प्रति हमारी कृतज्ञता ज्ञापित होनी चाहिए.