menu-icon
India Daily

'1947 में बन जाना चाहिए था राम मंदिर और...', कांग्रेस पर फिर बरसे UP के CM योगी आदित्यानाथ

CM Yogi Adityanath: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्याथ ने शनिवार को फरीदाबाद में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि आजादी के तुंरत बाद ही राम मंदिर बना जाना चाहिए थे लेकिन कांग्रसे ने विवाद खड़ा कर दिया और 65 सालों तक कुछ नहीं कर पाई.

auth-image
Edited By: India Daily Live
CM Yogi
Courtesy: Social Media

CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कांग्रेस पर अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण में दशकों तक देरी करने का आरोप लगाया और जमकर जुबानी हमला बोला. उन्होंने कहा कि इस पार्टी ने ऐतिहासिक रूप से देश के लिए समस्याएं पैदा की हैं.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने कहा कि राम मंदिर मुद्दे को हल करने में कांग्रेस की दशकों लंबी विफलता के बाद पीएम मोदी के नेतृत्व में राम मंदिर का निर्माण हुआ. 

योगी बोले 1947 में ही बन जाना चाहिए था राम मंदिर

फरीदबाद में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, " भारत के आजादी के बाद ही 1947 में ही राम मंदिर तुरंत बन जाना चाहिए था. लेकिन कांग्रेस ने विवाद खड़ा कर दिया. 65 सालों तक कांग्रेस राम मंदिर के निर्माण का समाधान नहीं खोज पाई. लेकिन 2017 में बीजेपी के सत्ता में आते ही 2019 में इस समस्या का समाधान निकला."

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पीएम मोदी के केंद्र में आने के बाद से सरकार ने उन समस्याओं का समाधान खोजा है जिसे सरकार दशकों से दरकिनाकर करती रही थी. 

कांग्रेस पर हमला बोलेत हुए सीएम योगी ने कहा, "कांग्रेस समस्याओं का नाम है. सभी राष्ट्रीय समस्याएं कांग्रेस की देन हैं. भारत का विभाजन, जाति, धर्म और भाषा के आधार पर भारत को कमजोर करना, भारत को आतंकवाद, नक्सलवाद, उग्रवाद और अराजकता में धकेलना, भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद फैलाना. यह सब कांग्रेस की देन है." 

घाटी में दिख रहा है अनुच्छेद 370 के निरस्त होने का प्रभाव

इससे पहले योगी आदित्यनाथ ने जम्मू-कश्मीर का दौरा किया था. वहां पर भी चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कांग्रसे पर जमकर निशाना साधा था. फरीदाबाद की रैली में सीएम योगी ने अपनी जम्मू-कश्मीर की यात्रा का जिक्र किया. 

सीएम योगी ने कहा,  "मैं विधानसभा चुनावों के लिए पिछले 2 दिनों से जम्मू-कश्मीर में था. वहां बारिश हो रही थी. इसलिए, मैं सीधे हवाई अड्डे के अंदर चला गया. जब मैं अंदर गया, तो एक आदमी ने कहा 'योगी साहब राम राम'. कुछ देर बाद, मैंने देखा, वह एक मौलवी था. मौलवी से 'राम राम' सुनकर मैं हैरान रह गया. अनुच्छेद 370 के निरस्त होने का यह प्रभाव है."