Yogi Adityanath Interview: 'राहुल जैसे कुछ 'नमूने' का रहना जरूरी...', CM योगी आदित्यनाथ का कांग्रेस पर जोरदार हमला
CM Yogi On Rahul Gandhi: सीएम योगी ने सवाल उठाया कि क्या एक भारत को श्रेष्ठ भारत नहीं बनाना चाहिए. यह जानना जरूरी है कि उन्होंने पिछले कई दशकों में क्या किया और कांग्रेस का क्या रवैया रहा. वहीं आगे योगी ने कांग्रेस नेता को 'नमूना' तक कह दिया.

CM Yogi Adityanath On Rahul Gandhi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला बोलते हुए उन्हें 'नमूना' करार दिया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा वास्तव में 'भारत तोड़ो अभियान' है. योगी ने कांग्रेस पर भारत के विकास में बाधा डालने का आरोप लगाया और राम मंदिर निर्माण सहित कई उपलब्धियों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना की.
'राहुल जैसे कुछ नमूने रहना जरूरी'
एएनआई पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान सीएम योगी ने कहा, ''राहुल गांधी भारत के बाहर भारत की आलोचना करते हैं. देश उनके स्वभाव और इरादों को अच्छी तरह समझ चुका है. भारतीय जनता पार्टी के लिए राजनीति में राहुल जैसे कुछ नमूने जरूरी हैं, ताकि हमारे लिए रास्ता हमेशा साफ बना रहे.'' उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस ने जानबूझकर अयोध्या विवाद को लंबे समय तक जिंदा रखा.
कांग्रेस पर विकास रोकने का आरोप
वहीं आगे योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर विकास योजनाओं को लागू करने में विफल रहने का आरोप लगाते हुए कहा, ''एक भारत को श्रेष्ठ भारत क्यों नहीं बनाना चाहिए? कांग्रेस को अपने दादा-दादी और पिता से पूछना चाहिए कि उन्होंने दशकों तक ऐसा क्यों नहीं किया? मोदी सरकार ने वो कर दिखाया जो कांग्रेस सरकारें दशकों तक नहीं कर पाईं.''
राम मंदिर, तीन तलाक और कुंभ मेले का जिक्र
आगे सीएम योगी ने कहा, ''प्रधानमंत्री मोदी ने अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण करवाया, ट्रिपल तलाक को खत्म किया और कुंभ मेले को वैश्विक पहचान दिलाई. कांग्रेस इन सभी कामों को करने में असफल रही.'' उन्होंने कहा कि यूपी की जनता देख रही है कि किसने देश की संस्कृति को संजोया और किसने इसे तोड़ने की कोशिश की.
अखिलेश यादव और जिन्ना पर कटाक्ष
बता दें कि योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव पर भी तंज कसते हुए कहा कि कुछ लोग जिन्ना, बाबर और औरंगजेब की तारीफ करते हैं. उन्होंने कहा, ''जो लोग औरंगजेब और बाबर का सम्मान करते हैं, वे उन्हीं में गुण देखेंगे. यूपी की जनता ने यह सब अपनी आंखों से देखा है और आगे भी देखेगी.''
भारत जोड़ो यात्रा पर तंज
इसके अलावा आगे सीएम योगी ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर निशाना साधते हुए कहा, ''भारत जोड़ो यात्रा वास्तव में भारत तोड़ो अभियान है. राहुल गांधी भारत के बाहर जाकर अपने ही देश की आलोचना करते हैं, लेकिन अब देश उनकी मंशा को अच्छी तरह समझ चुका है.''
Also Read
- 'यूपी में मुसलमान सबसे ज्यादा सुरक्षित...डरने की जरूरत नहीं' - योगी आदित्यनाथ का दावा
- Hazaribagh News: रामनवमी मंगला जुलूस के दौरान नारेबाजी, लोगों पर जमकर बरसाए पत्थर; किस बात पर हुआ विवाद?
- लोकसभा से पास हुआ नया फाइनेंस बिल, हुए 35 बदलाव, वित्त मंत्री बोलीं- WhatsApp मैसेज से पकड़ी गई 200 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी