menu-icon
India Daily

हिंदुओं से अनुशासन सीखें', CM योगी आदित्यनाथ बोले नमाज पढ़ने के नाम पर आप घंटों सड़क जाम करेंगे?

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सार्वजनिक सड़कों पर नमाज अदा करने पर बैन को उचित ठहराया और महाकुंभ के व्यवस्थित संचालन को एक आदर्श बताया. उन्होंने अनुशासन पर कहा कि महाकुंभ में 66 करोड़ लोग बिना किसी घटना के शामिल हुए.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ
Courtesy: Social Media

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार (1 अप्रैल) को सार्वजनिक सड़कों पर नमाज़ पढ़ने पर रोक लगाने के फ़ैसले का बचाव किया. इसके साथ ही सीएम योगी ने प्रयागराज में हुए महाकुंभ को धार्मिक अनुशासन और व्यवस्थित आचरण का एक उदाहरण बताया.

न्यूज एजेंसी पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में यूपी के मुख्यमंत्री ने इस बात पर प्रकाश डाला कि कैसे 66 करोड़ श्रद्धालू बिना किसी हिंसा, उत्पीड़न या अवस्था की घटना के महाकुंभ में शामिल हुए.

सड़कें चलने के लिए होती हैं- CM योगी आदित्यनाथ

सीएम योगी ने कहा," सूबे में रोड़ चलने के लिए होती हैं और जो लोग कह रहे हैं...इसके लिए उन्हें हिंदुओं से अनुशासन सीखना चाहिए. प्रयागराज में 66 करोड़ लोग आए... कहीं कोई लूटपाट नहीं हुई, कहीं कोई आगजनी नहीं हुई, कहीं कोई छेड़छाड़ नहीं हुई, कहीं कोई तोड़फोड़ नहीं हुई, कहीं कोई अपहरण नहीं हुआ, यह अनुशासन है, यह धार्मिक अनुशासन है.

उन्होंने कहा, "वे श्रद्धा के साथ आए, 'महास्नान' में भाग लिया और फिर अपने गंतव्य की ओर बढ़ गए. त्योहार और उत्सव ऐसे किसी भी आयोजन को अभद्रता का माध्यम नहीं बनना चाहिए. अगर आप सुविधा चाहते हैं, तो उस अनुशासन का पालन करना भी सीखें.

A.I संचालित ड्रोन और सोशल मीडिया पर चल रही निगरानी

दरअसल, पिछले हफ़्ते मेरठ पुलिस ने एक निर्देश जारी किया था जिसमें कहा गया था कि इस साल शहर में ईद की नमाज केवल नजदीकी मस्जिदों और फ़ैज़-ए-आम इंटर कॉलेज के मैदान जैसे तय स्थानों तक ही सीमित रहेगी. सोमवार को सूबे भर में ईद की नमाज़ बढ़ी गई. जोकि, सुरक्षा वस्था के बीच अदा की गई, जिसमें AI-संचालित ड्रोन निगरानी और सोशल मीडिया निगरानी शामिल थी.

 वहीं मेरठ में एक मामूली झड़प में कुछ लोग घायल हो गए और तीन गिरफ़्तारियाम हुई. ईद का चांद पिछली शाम दिखने के बाद जश्न शुरु हुआ, जो रमज़ान के रोज़े खुलने होने और जश्न की शुरुआत का प्रतीक है.