CM योगी की मां की तबीयत बिगड़ी, देहरादून के लिए रवाना हुए मुख्यमंत्री
सीएम योगी की मां सावित्री देवी की तबीयत बिगड़ गई है. उन्हें जॉली ग्रांट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. सीएम मां से मिलने गोरखपुर से उत्तराखंड के लिए रवाना हो गए हैं. सावित्री देवी की उम्र करीब 85 साल की हैं.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की माता सावित्री देवी की तबीयत एक फिर से खराब हो गई है. जिसके चलते उन्होंने जौलीग्रांट में भर्ती कराया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक सीएम योगी मां को देखने के लिए देहरादून रवाना हो गए हैं. कुछ ही देर में वे अस्पताल पहुंच कर अपनी मां से मुलाकात करेंगे. सूत्रों के मुताबिक सीएम योगी की मां के स्वास्थ्य की निगरानी के लिए डॉक्टरों की टीम तैनात है. इसके अलावा वरिष्ठ चिकित्सकों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है.
बता दें कि योगी आदित्यनाथ की मां सावित्री देवी की तबीयत पहले भी कई बार खराब हो चुकी है और उन्हें समय-समय पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सीएम योगी की मां की अचानक तबीयत बिगड़ी
इससे पहले जून 2024 में भी सीएम योगी की मां सावित्री देवी की तबियत खराब हो गई थी. इस दौरान उन्हें उत्तराखंड के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश में भर्ती कराया गया था. सीएम योगी उस समय भी अपनी मां से मिलने एम्स ऋषिकेश पहुंचे थे. सीएम योगी मूल रूप से उत्तराखंड के रहने वाले हैं और उनका परिवार पौड़ी गढ़वाल के पचौर गांव में रहता है.
मिलने पहुंच रहे हैं सीएम योगी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीएम योगी आद देहरादून पहुंचने कर अपनी मां से मिलने के बाद जौलीग्रांट अस्पताल जाएंगे. उसके बाद अस्पताल से लौटकर सीएम योगी वापस देहरादून पहुंचेंगे. उनके दोपहर बाद 3:10 बजे नई दिल्ली पहुंचने का कार्यक्रम है. वह यूपी सदन रुकेंगे. दिल्ली दौरे के दौरान उनकी भारतीय जनता पार्टी के सीनियर नेताओं से मुलाकात का कार्यक्रम है. सीएम योगी के आगमन को लेकर अस्पताल के आसपास की सुरक्षा को चाक-चौबंद किया गया है.