menu-icon
India Daily

चैत्र रामनवमी पर योगी आदित्यनाथ का आदेश, सभी जिलों में 24 घंटे का अखंड रामायण पाठ

सीएम योगी के निर्देशों से ये साफ है कि इस बार चैतन्य रामनवमी को विशेष रूप से धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व देने के लिए व्यापक व्यवस्था की जा रही है. इन व्यवस्थाओं से न केवल धार्मिक आयोजनों की सफलता सुनिश्चित होगी, बल्कि स्थानीय समुदाय की स्वच्छता और सुरक्षा भी सुनिश्चित की जाएगी.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
Courtesy: X@ANI

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार (29 मार्च) को नया आदेश जारी किया है. इस दौरान चैतन्य रामनवमी के पावन अवसर पर सभी जिलों में 24 घंटे अखंड रामचरितमानस पाठ का आयोजन कराने का निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह अखंड पाठ 5 मार्च की दोपहर से शुरू होकर 6 मार्च को श्री राम नवमी के दिन दोपहर 12 बजे श्री रामलला के सूर्य तिलक के साथ श्री राम जन्मभूमि मंदिर में संपन्न होना चाहिए.

अखंड रामचरितमानस पाठ की तैयारी शुरू

न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के बाद, राज्य के सभी जिलों में मंदिरों में इस आयोजन की तैयारी शुरू कर दी गई है. फिलहाल, प्रशासन ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए काम करना शुरू कर दिया है.

चैतन्य नवरात्रि में बिना कटे बिजली आपूर्ति का निर्देश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चैतन्य नवरात्रि के दौरान पूरे राज्य में निर्बाध 24 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश भी दिया. इसके साथ ही, उन्होंने मंदिरों के आसपास मांस, अंडे आदि की दुकानों के संचालन पर प्रतिबंध लगाने की बात कही है. मुख्यमंत्री ने यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता जताई कि कहीं भी अवैध कटाई न हो.

स्वच्छता के लिए विशेष अभियान

मुख्यमंत्री ने नगर विकास विभाग और ग्रामीण विकास विभाग को निर्देश दिया कि वे नगरों और गांवों में स्थित मंदिरों/देवालयों के आसपास स्वच्छता बनाए रखने के लिए विशेष अभियान चलाएं. इसके तहत अतिरिक्त सफाई कर्मचारियों को तैनात किया जाएगा, ताकि इलाके में साफ-सफाई सुनिश्चित हो सके.

भीड़ प्रबंधन और पुलिस की तैयारी

मुख्यमंत्री ने पुलिस विभाग को भी निर्देशित किया कि वे स्थानीय आवश्यकताओं के अनुसार भीड़ प्रबंधन और पैदल गश्ती के लिए बेहतर कार्रवाई योजना तैयार करें, ताकि रामनवमी के दिन होने वाली भीड़ का प्रबंधन सही तरीके से किया जा सके.