CM Yogi Adityanath Completed 8 Year as UP CM: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के 8 वर्ष पूरे हो चुके हैं. सीएम योगी ने राजधानी लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने सरकार की उपलब्धियां गिनाई. इसके साथ ही यूपी सूचना विभाग की एक बुकलेट का विमोचन भी किया गया. और योगी सरकार की 'सेवा, सुरक्षा और सुशासन नीति' पर आधारित एक डॉक्यूमेंट्री भी रिलीज की गई. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ यूपी के दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठत मौजूद रहे.
योगी सरकार अपने 8 साल पूरे करने के उपलक्ष में उत्सव मना रही है. 14 अप्रैल 2024 तक योगी सरकार यह उत्सव मनाएगी. इस उत्सव के तहत विभिन्न जिलों में विभिन्न कार्यक्रमों के तहत योगी सरकार की 8 साल की उपलब्धियां बताई जाएंगी.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उनकी डबल इंजन की सरकार ने युवाओं और महिलाओं के लिए काम किया है. 8 सालों में किए गए कार्यों की जनता ने सराहना की. उन्होंने कहा कि पहले बेटियां सुरक्षित नहीं थी लेकिन अब उनकी सुरक्षा की गारंटी है.
सीएम योगी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्व सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, पहले की सरकारों ने आतंक देखा, दंगे देखे. 8 साल पहले यूपी को बीमारू राज्य कहा जाता था. लेकिन अब उत्तर प्रदेश नई शक्ति के रूप में उभरा है. आज यूपी विकास का एक नया एग्जांपल बनकर उभरा है.
सीएम योगी ने कहा कि ये वही प्रदेश है. वह सिस्टम है. बस सरकार बदने के बाद बदलाव देखने को मिला है. उन्होंने यूपी में बीजेपी के 8 साल पूरे होने पर कहा- "पीएम मोदी के मार्गदर्शन और के नेतृत्व में सेवा, सुरक्षा और सुशासन के यूपी की डबल इंजन सरकार ने 8 साल पूरे किए. मैं इसके लिए प्रदेश की 25 करोड़ जनता का हृदय से धन्यवाद करता हूं."