खेलो और पाओ सरकारी नौकरी, सीएम योगी ने कर दिया बड़ा ऐलान

सीएम योगी ने कहा कि खेल और खिलाड़ियों के लिए विगत 10 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अनेक अभियान प्रारंभ हुए हैं. उन्होंने कहा कि अब तक लोगों में खेलों के प्रति एक नकारात्मक भाव होता था लेकिन अब खेलों के प्रति लोगों में सकारात्मकता का माहौल है.

instagram
India Daily Live

UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने युवाओं में खेलों के प्रति रुचि जगाने के मकसद से रविवार को बड़ा ऐलान किया. सीएम ने प्रदेश के लिए एक खेल नीति बनाने का ऐलान किया, जिसके तहत खेलों में पदक जीतने वाले युवाओं को सरकारी सेवाओं में सीधी नौकरी दी जाएगी.

सीएम ने किया खेल नीति लाने का ऐलान

लखनऊ में पहली हॉकी इंडिया जूनियर पुरुष इंटर-जोन चैंपियनशिप-2024 के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए  सीएम ने कहा, ' युवाओं और अभिभावकों में खेलों के प्रति सकारात्मक भावना हो इसके लिए हमने खेल नीति बनाने का फैसला किया है, इसके तहत ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, एशियाई खेल या विश्व चैंपियनशिप में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को हम सीधी भर्ती के माध्यम से अपनी सरकारी सेवा में जगह देंगे.'

उन्होंने आगे कहा कि लगातार दो ओलंपिक में भारतीय टीम ने हॉकी में पदक जीते हैं. पिछली बार पदक जीतने वाली टीम में उत्तर प्रदेश के खिलाड़ी ललित उपाध्याय थे, इस बार ललित उपाध्याय के साथ उनके साथी राजकुमार पाल भी पदक जीतने वाली टीम का हिस्सा थे. इस अवसर पर हमने ललित उपाध्याय को डिप्टी एसपी बनाया था, उसी तरह इस साल भी हमने राजकुमार पाल को डिप्टी एसपी का पद दिया है.

उत्तर प्रदेश ने अनेक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी दिए
सीएम योगी ने कहा कि खेल और खिलाड़ियों के लिए विगत 10 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अनेक अभियान प्रारंभ हुए हैं. उन्होंने कहा कि अब तक लोगों में खेलों के प्रति एक नकारात्मक भाव होता था लेकिन अब खेलों के प्रति लोगों में सकारात्मकता का माहौल है.

सरकार की सहभागिता जरूरी

सीएम ने कहा कि लोगों में खेलों के प्रति सद्भावना जगाने में निजी खेल अकादमियों की अहम भूमिका होती है लेकिन सरकार की सहभागिता इसे कई गुना तेजी से बढ़ा सकती है इसलिए हमारी सरकार ने प्रदेश के लिए एक खेल नीति लाने का फैसला किया है.