Uttar Pradesh News: चित्रकूट जिले के परसौंजा गांव में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक 51 साल की महिला अपने सगे भांजे के साथ घर से फरार हो गई. इस घटना ने न केवल पीड़ित पति और उनके पांच बच्चों को सदमे में डाल दिया, बल्कि पूरे गांव में चर्चा का विषय बन गया.
महिला के साथ गहने और नकदी भी गायब होने की बात सामने आई है, जिससे परिवार की मुश्किलें और बढ़ गई हैं. पीड़ित पति परदेशी श्रीवास ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए.
उत्तर प्रदेश के जिला चित्रकूट में एक महिला अपने 5 बच्चों और पति को छोड़कर रिश्ते में लगने वाले भांजे संग फरार हो गई। रुपए–जेवरात भी ले गई है। पति अब बच्चों को लेकर पुलिस की चौखट पर है। वो चाहता है कि विश्वासघात करने वाली महिला पर अब कानूनी एक्शन हो। pic.twitter.com/sJ5pVc5FKw
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) March 30, 2025
क्या है पूरा मामला?
चित्रकूट के एक गांव में रहने वाली कविता नाम की 51 साल की महिला ने अपने सगे भांजे के साथ भागने का फैसला किया. पीड़ित पति परदेशी श्रीवास का कहना है कि उनकी पत्नी न केवल गहने बल्कि घर में रखे 50 हजार रुपये भी लेकर चली गई. परदेशी ने बताया कि, "उन्होंने अपनी बेटी की शादी के लिए थोड़ा-थोड़ा करके गहने तैयार किए थे, लेकिन अब सब कुछ चला गया." उन्होंने अपनी पत्नी पर यह भी गंभीर आरोप लगाया कि उसने खाने में जहर मिलाने की कोशिश की थी. इस घटना ने परिवार को भावनात्मक और आर्थिक रूप से तोड़ दिया है.
पीड़ित परिवार महिला की हरकत से परेशान
परदेशी श्रीवास ने इस मामले की शिकायत लेकर पहाड़ी थाने का रुख किया है. लेकिन उनकी गुहार अनसुनी रह गई. पीड़ित का कहना है, "थाने में शिकायत दर्ज कराने गया, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. पुलिस कहती है, 'भाग गई तो जाने दो.'" परदेशी ने दो बार शिकायत दर्ज करने की कोशिश की, लेकिन हर बार उन्हें निराशा ही हाथ लगी. उनका कहना है, "अगर उनकी पत्नी उनके खिलाफ शिकायत करती, तो वे अब तक जेल भेज दिए गए होते." पीड़ित ने पुलिस से यह मांग की है कि उनकी पत्नी और भांजे पर सख्त कार्रवाई हो. इसके साथ ही जो गहने व नकदी ले गए हैं, उसे वापस दिलाया जाए.
गांव में आग की तरह फैली खबर
इस घटना के बाद परसौंजा गांव में हर तरफ इसी की चर्चा हो रही है. महिला के बड़े बच्चे भी इस घटना से आहत हैं और परिवार के सामने अब अनिश्चितता का माहौल है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो ने इस मामले को और सुर्खियों में ला दिया है. लोग इस घटना पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
पीड़ित की मांग
परदेशी श्रीवास ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए. उनका कहना है कि उनकी मेहनत की कमाई और बेटी की शादी के सपने पत्नी के इस कदम से चूर-चूर हो गए हैं. अब देखना यह है कि क्या पुलिस इस मामले में कोई ठोस कदम उठाती है या पीड़ित की परेशानियां यूं ही बनी रहेंगी.