menu-icon
India Daily

13वीं मंजिल के बालकनी में खेल रहा था पोता, अचानक फिसला पैर...खबर सुनते ही दादा ने तोड़ दिया दम

नोएडा के सेक्टर-107 स्थित लोटस 300 सोसायटी की 13वीं मंजिल से गिरकर एक बच्चे (10) की मौत हो गई. शनिवार रात हुए हादसे की खबर सुनकर अस्पताल में भर्ती दादा की रविवार को मौत हो गई. परिजनों ने इस मामले में पुलिस में शिकायत नहीं की है. हालांकि, कोतवाली सेक्टर-39 पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

auth-image
Edited By: Santosh Pathak
Noida Police
Courtesy: Social Media

कहते हैं घर में बुजुर्ग और बच्चा दोनों ही एक होते हैं. इसलिए इन दोनों का घर में होना बहुत जरूरी रहता है. इतना ही नहीं वे बच्चे भी अपने दोस्त से ज्यादा घर के बड़े बुजुर्ग से नजदीक रहते हैं. फिर चाहें दादा-दादी हों या नाना-नानी. मां-बाप के बाद सबसे ज्यादा दुलार बच्चों को इन्हीं लोगों से मिलता है और ये लोग भी नन्ही जान में अपनी जीवन के परम सुख का आनंद लेते हैं. तभी जिस घर में बुजुर्ग रहते हैं उस घर के एक-एक बच्चे भी काफी खुश रहते हैं. चाहे नानी की कहानी हो या फिर मां की डांट से दादी का बचाना हो. छोटे बच्चों सबके साथ काफी खुशनुमा रहता है. हालांकि नाना-दादा भी बच्चों की परवरिश में कम भूमिका नहीं निभाते हैं. उनकी जान बसती है अपने घर के पोता-पोती में. इस बात को एक दादा ने सच में साबित कर दिया.

दरअसल एक खबर उत्तर प्रदेश के नोएडा से आ रही है. जहां एक घटना ने साबित कर दिया कि दादा अपने बेटे से ज्यादा पोते से प्यार करते हैं. जब एक बुजुर्ग ने अपने पोते की मौत की खबर सुनते ही प्राण त्याग दिए. 

 

पोते की मौत की खबर सुनते ही दादा ने तोड़ा दम

यह सेक्टर-107 स्थित लोटस 300 सोसाइटी की 13वीं मंजिल से गिरे बच्चे (10) की मौत हो गई. सोसायटी में मयंक बलूजा  13वीं मंजिल पर फ्लैट में रहते हैं. वह नोएडा सेक्टर-18 में दुकान करते हैं. उनके पिता काफी समय से बीमार चल रहे हैं.  वह अस्पताल में भर्ती थे. बीते शनिवार शाम को मयंक अपनी पत्नी के साथ बाहर खाना खाने के लिए गए थे. घर पर उनका छोटा बेटा अरमान (10) परिवार के अन्य लोगों के साथ मौजूद थे. साढ़े दस बजे अरमान फ्लैट की बालकनी में पहुंच गया था. इस दौरान उसका अचानक पैर फिसल गया और नीचे गिर गया. सोसायटी के लोगों ने उसको गंभीर हालत में उपचार के लिए यर्थाथ अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया. उसके बाद जैसे ही इस खबर की भनक जेपी अस्पताल में भर्ती अरमान के दादा को जब उसकी पोते की मौत की खबर मिली तो उन्होंने भी दम तोड़ दिया.

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

हादसे के बाद पुलिस अपने स्तर से जांच कर रही है. पुलिस सोसायटी व टावर में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. साथ ही सोसाइटी के गाडौँ से भी पुलिस जानकारी ले रही है. पुलिस ने कहा है कि परिजनों की तरफ से मामले की शिकायत मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस के मुताबिक अरमान के दादा किडनी की बीमारी से ग्रसित थे. पिछले छह महीने से वह अस्पताल में भर्ती थे. उनका डायलिसिस चल रहा था. शनिवार रात की घटना के बाद पोते की मौत की सूचना मिलते ही उनकी तबीयत बिगड़ गई. कुछ ही देर में उन्होंने दम तोड़ दिया.