menu-icon
India Daily

20 राउंड की फायरिंग, शरीर पर चाकू और गोली के निशान...दुर्गा प्रतिमा विसर्जन कैसे मातम में बदला?

उत्तर प्रदेश के बहराइच में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुए बवाल के बाद सोमवार यानी आज हिंसा भड़क उठी है. रामगोपाल मिश्रा की मौत से नाराज ग्रामीण लाठी-डंडा लेकर महराजगंज पहुंच गए और वर्ग विशेष के दुकानों और घरों को निशाना बनाया. जिसके बाद इलाके में फोर्स बढ़ा दी गई है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Bahraich
Courtesy: Social Media

उत्तर प्रदेश में बहराइच के हरदी इलाके में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन यात्रा के दौरान कुछ युवकों ने पथराव किया और 20 से ज्यादा राउंड की फायरिंग भी हुई. वहीं इस घटना से पूरे प्रदेश में आक्रोश है. अब इस मामले में सीएम योगी भी एक्शन में दिख रहे हैं. दरअसल इस दंगे में दो युवकों को गोली लग गई. जिसमें से एक की मौत हो गई, दूसरे की हालत गंभीर बताई जा रही है. 

रेहुआ मंसूर गांव के निवासी राम गोपाल मिश्रा को समूह के साथ चलते समय गोली मार दी गई. परिवार के एक सदस्य के अनुसार घायल को अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई.
वहीं इस हत्या के बाद क्षेत्र में सांप्रदायिक तनाव बढ़ गया, जिसके कारण फखरपुर कस्बे तथा अन्य स्थानों पर इसी प्रकार के जुलूस रद्द कर दिए गए.

शव परिजनों को सौंपा गया

सोमवार यानी आज पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है. डॉक्टरों के अनुसार, गोली के अलावा चाकू के भी निशान बॉडी पर मिले हैं. वहीं परिजन शव लेकर जब घर पहुंचे तो 5-6 हजार लोग वहां मौजूद थे. घटना को लेकर लोगों में आक्रोश है. गुस्साए लोगों ने सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया. इसमें भाजपा विधायक भी शामिल हुए. देर रात करीब 11 बजे पुलिस ने प्रतिमा का जबरन विजर्सन शुरू करवाया तो लोग भड़क गए. पुलिस ने दोबारा लाठीचार्ज किया.

बहराइच के हरदी इलाके में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान प्रदर्शन

मृतक की पहचान राम गोपाल मिश्रा के रूप हुई है. 4 महीने पहले ही शादी हुई थी. घायल होने वाले का नाम राजन (25) है. युवक की मौत के बाद लोग आक्रोशित हो गए. तोड़फोड़ शुरू कर दी. बहराइच-सीतापुर हाईवे पर जाम लगा दिया.

पुलिस ने 25 लोगों को हिरासत में लिया 

वहीं पूरे गांव में एक बटालियन पीएसी, पांच थानों की पुलिस तैनात की गई है. इसके अलावा पड़ोसी जनपद से पुलिस फोर्स बुलाई गई है. हालात पर काबू पाने के लिए लाठीचार्ज किया. पुलिस ने दोनों पक्षों से 25 लोगों को हिरासत में लिया है.

परिजनों ने अंतिम संस्कार करने से किया इंकार

उधर परिजनों ने कहा है कि सभी आरोपियों को मौत की सजा दी जाए. प्रशासन जब तक यह लिखित में नहीं देगा. तब तक अंतिम संस्कार नहीं होगा. इधर सीएम योगी ने कहा है कि माहौल बिगाड़ने वाले बचेंगे नहीं. लापरवाही पर हरदी एसओ और महसी चौकी इन्चार्ज को सस्पेंड कर दिया गया है.