Uttarakhand Name Change: उत्तराखंड में चार जिलों के 11 स्थानों के नाम बदलने के फैसले पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने चुटकी लेते हुए कहा कि अगर नाम ही बदलने हैं, तो राज्य का नाम 'उत्तर प्रदेश-2' कर देना चाहिए.
धामी सरकार ने नाम बदलने को बताया सांस्कृतिक सम्मान
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार, देहरादून, नैनीताल और उधम सिंह नगर के विभिन्न स्थानों के नाम बदलने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि यह कदम भारतीय संस्कृति और ऐतिहासिक हस्तियों को सम्मान देने के उद्देश्य से उठाया गया है. सरकार के बयान के मुताबिक, इन बदलावों का उद्देश्य उन महापुरुषों को श्रद्धांजलि देना है, जिन्होंने भारतीय संस्कृति के उत्थान में महत्वपूर्ण योगदान दिया है.
#WATCH | Delhi: 'Uttarakhand ka naam bhi Uttar Pradesh-2 kar dijiye' says Samajwadi Party MP Akhilesh Yadav when asked about Uttarakhand CM's announcement of renaming 11 places in 4 districts of the state pic.twitter.com/KsLUiCqojh
— ANI (@ANI) April 1, 2025
किन जगहों के बदले गए नाम?
हरिद्वार जिले में -
देहरादून जिले में-
नैनीताल जिले में-
उधम सिंह नगर में-
अखिलेश यादव ने किया कटाक्ष
बता दें कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस फैसले की आलोचना करते हुए कहा, ''अगर नाम ही बदलने हैं, तो उत्तराखंड का नाम भी 'उत्तर प्रदेश-2' कर दीजिए.'' उनका कहना था कि सरकार सिर्फ नाम बदलने में व्यस्त है, जबकि जनता की असल समस्याओं की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा.
धामी सरकार के फैसले का समर्थन
इसके अलावा, टपकेश्वर महादेव मंदिर के आचार्य डॉ. विपिन जोशी ने सरकार के इस कदम की सराहना करते हुए कहा, ''हरिद्वार देवभूमि का मुख्य द्वार है और वहां के स्थानों के नाम सनातन संस्कृति के अनुरूप होने चाहिए. यह एक ऐतिहासिक फैसला है.''