menu-icon
India Daily

'ये जीत नहीं हीं BJP की वोटों की लूट है...', पार्टी को मिली करारी हार के बाद बौखलाए 'रावण', लगाए गंभीर आरोप

Chandrashekhar Azad Ravan On UP ByPoll Assembly election: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने उत्तर प्रदेश विधानसभा की नौ सीटों पर हुए उपचुनावों में बड़ी जीत हासिल की है. पार्टी ने छह निर्वाचन क्षेत्रों में जीत हासिल की है, जबकि उसके सहयोगी राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) ने एक सीट जीती है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Chandrashekhar Azad Ravan On UP ByPoll Assembly election
Courtesy: Social Media

Chandrashekhar Azad Ravan On UP ByPoll Assembly election:  उत्तर प्रदेश के उपचुनावों में बीजेपी गठबंधन की बड़ी जीत के बाद विपक्षी दलों की प्रतिक्रियाएं भी तेजी से सामने आ रही हैं. बिजनौर के नगीना से सांसद और आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के मुखिया चंद्रशेखर आजाद ने चुनाव परिणामों पर सवाल उठाते हुए इसे लोकतंत्र के खिलाफ "वोटों की लूट" करार दिया.

चंद्रशेखर आजाद ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि यह जीत नहीं, बल्कि सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर वोटों की लूट का नतीजा है. उन्होंने कहा, "बीजेपी इसे जीत मानकर खुश हो सकती है, लेकिन हमारे लिए यह जीत नहीं है. यह सत्ता का दुरुपयोग और लोकतंत्र की मूल भावना के साथ धोखा है." उन्होंने यह बयान बिजनौर के एक गांव, मनोहरवाली में स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनने के दौरान दिया.

कैसा रहा चंद्रशेखर की पार्टी का प्रदर्शन

इस उपचुनाव में चंद्रशेखर की पार्टी कोई सीट नहीं जीत सकी, लेकिन उनकी बढ़ती राजनीतिक पकड़ की झलक जरूर दिखी. मीरापुर और कुंदरकी जैसी सीटों पर आजाद समाज पार्टी ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए बहुजन समाज पार्टी (बसपा) को पीछे छोड़ दिया.

मीरापुर सीट पर प्रदर्शन: यहां आजाद समाज पार्टी को करीब 22,661 वोट (12%) मिले.
कुंदरकी सीट पर प्रदर्शन: इस सीट पर पार्टी को 14,000 से ज्यादा वोट मिले, और तीसरे स्थान पर रही.
यह नतीजे दिखाते हैं कि चंद्रशेखर की पार्टी वंचित और मुस्लिम समाज के बीच अपनी पैठ बढ़ा रही है.

"आगे की लड़ाई के लिए तैयार"

चंद्रशेखर ने उपचुनाव में अपने कार्यकर्ताओं की मेहनत की सराहना की और कहा कि वे हार से हतोत्साहित नहीं हैं. उन्होंने कहा, "हमने मेहनत की, कई सीटों पर जीत के करीब पहुंचे. आगे और बेहतर प्रदर्शन करेंगे और निश्चित तौर पर जीत दर्ज करेंगे."

उन्होंने यह भी कहा कि छोटे दलों को उनकी भूमिका और ताकत का अहसास हुआ है, जिससे भविष्य की रणनीति बनाने में मदद मिलेगी.

बीजेपी की बंपर जीत

उत्तर प्रदेश उपचुनाव के परिणाम ने यह भी साफ कर दिया कि छोटे दल अभी भी बड़े गठबंधनों के सामने कमजोर हैं. चंद्रशेखर आजाद की पार्टी ने नौ में से आठ सीटों पर उम्मीदवार उतारे, लेकिन अधिकांश स्थानों पर उनकी जमानत जब्त हो गई. दूसरी ओर, असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराने में नाकाम रही. हालांकि, चंद्रशेखर की पार्टी का प्रदर्शन दिखाता है कि वंचित और मुस्लिम समाज के बीच उनका प्रभाव बढ़ रहा है.

बीजेपी ने उपचुनावों में 9 में से 7 सीटों पर कब्जा जमाया, जबकि समाजवादी पार्टी (सपा) केवल 2 सीटें जीत सकी.