Centipede found in ice cream: हाल ही में मुंबई से एक मामला सामने आया था जिसमें आइसक्रीम में कटी उंगली निकली थी. इसी तरह का कुछ ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश के नोएडा में भी सामने आया है. यहां आइसक्रीम में कनखजूरा निकलने का मामला सामने आया है. पूरा मामला सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है.
नोएडा की रहने वाली दीपा ने बताया कि उन्होंने ब्लिंकिट से अमूल की आइसक्रीम मंगाई थी. आइसक्रीम को जब उन्होंने खोल तो उन्होंने पाया कि उसमे कनखजूरा भी है. कनखजूरा आइसक्रीम में पूरी तरह जमा था.
दीपा ने बताया कि आइसक्रीम में कनखजूरा कीड़ा निकलने के बाद उन्होंने तुरंत ब्लिंकिट में शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद ब्लिंकिंग ने उन्हें तुरंत रिफंड दे दिया और उन्हें बताया कि उनकी और से अमूल को भी मैसेज कर दिया है. अमूल की ओर से आपको कॉल आएगा.
After a cut finger in ice cream, a centipede was found in Amul Ice Cream in Noida, watch @Amul_Coop @letsblinkit @UNWFP_India #noida pic.twitter.com/Mc5cm7rb6O
— Jyoti Karki (@Jyoti_karki_) June 15, 2024
अमूल की ओर से कॉल आने को लेकर दीपा ने बताया कि उन्हें अभी अमूल की ओर से न तो कोई कॉल आई है और न ही कोई मैसेज आया है. उन्होंने कहा कि अगर अमूल की ओर से कुछ जवाब नहीं आता तो वह लोकल अधिकारियों से संपर्क करके मामले के बारे में सूचित करेंगी.
आइसक्रीम में कटी उंगली के बाद Amul Ice Cream में निकला कनखजूरा, पहले गाजियाबाद और अब नोएडा में... @Amul_Coop @letsblinkit #noida
— Tricity Today (@tricitytoday) June 15, 2024
पीड़िता दीपा की बाईट। ... pic.twitter.com/2iK4dT3Ifl
इससे पहले बुधवार को मुंबई में एक डॉक्टर ने आइसक्रीम मंगाई थी, उसमें इंसान की कटी हुई उंगली पाई गई थी. ब्रैंडन फेराओ ने बताया कि उनकी बहन उनसे मिलने आई थी. उन्होंने युमनो आइसक्रीम से तीन आइसक्रीम मंगाई थी.
उन्होंने पुलिस को बताया था कि जब उन्होंने बटरस्कॉच कोन को खाया तो उनके मुंह में मुंह में कुछ अजीब सा महसूस हुआ. उन्होंने तुरंत थूका और पाया कि कोन में किसी की उंगली का मांस का टुकड़ा था. पूरे दृश्य को देखकर वो चौंक गई थीं.
इस तरह के मामले सामने आने के बाद से लोगों को आइसक्रीम खाने में डर लगने लगा है. इन मामलों के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोग आइसक्रीम न खाने की सलाह दे रहे हैं.