menu-icon
India Daily

चाचा मंत्री हैं हमारे! UP के मिनिस्टर के भतीजे ने बीच सड़क पर दंपत्ति को पीटा, VIDEO में देखें दबंगई

एक व्यक्ति अपने घर के नीचे फूलों की दुकान चलाता है. उसके अनुसार, जब सड़क पर जाम लगा था, उसने एक ई-रिक्शा चालक से अपनी दुकान के पास से ई-रिक्शा निकालने के लिए कहा. तभी अचानक, पास से गुजर रही एक कार के चालक ने उसे गालियां देना शुरू कर दिया.

auth-image
Edited By: Ritu Sharma
Meerut Minister's Nephew Viral Video
Courtesy: Social Media

Meerut Minister's Nephew Viral Video: उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक फूल विक्रेता दंपति और एक सरकारी मंत्री के भतीजे के बीच मारपीट का मामला सामने आया है. यह घटना एक दुकान के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसके बाद सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो गया.

कैसे शुरू हुआ विवाद?

आपको बता दें कि यह झगड़ा शनिवार दोपहर को मेरठ की एक भीड़भाड़ वाली सड़क पर हुआ, जब उत्तर प्रदेश के मंत्री सोमेंद्र तोमर के कथित भतीजे की महिंद्रा स्कॉर्पियो ई-रिक्शा के कारण फंस गई.

  • आरोपी ने पहले ई-रिक्शा चालक को गाली देना शुरू किया, जिससे माहौल गरम हो गया.
  • फूल विक्रेता दंपति ने जब इस विवाद में हस्तक्षेप किया, तो मामला और बिगड़ गया.
  • सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि दोनों पक्षों के बीच तीखी बहस के बाद हाथापाई शुरू हो गई.

महिला ने उठाया डंडा, फिर हुआ पलटवार

वहीं वीडियो में साफ दिख रहा है कि विवाद बढ़ने के बाद महिला अंदर से एक डंडा लेकर आती है और आरोपी पर हमला कर देती है. इसके बाद मौके पर मौजूद अन्य लोग भी दंपति का समर्थन करते हुए युवक से भिड़ जाते हैं.

  • दोनों पक्षों के बीच मारपीट होती रही, जिससे सड़क पर अफरा-तफरी मच गई.
  • आसपास के लोगों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन झगड़ा कुछ देर तक जारी रहा.

क्या कह रही है पुलिस?

बताते चले कि इस मामले को लेकर ब्रह्मपुरी थाने के इंस्पेक्टर ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच आपसी समझौता हो गया है और कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई.

  1. पुलिस का कहना है कि वे इसकी पुष्टि नहीं कर सकते कि आरोपी वास्तव में मंत्री का भतीजा है या नहीं.
  2. हालांकि, इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद सवाल उठ रहे हैं कि क्या किसी राजनीतिक प्रभाव के चलते मामला रफा-दफा कर दिया गया?

बहरहाल, मेरठ में हुई इस घटना ने एक बार फिर सड़क पर बढ़ती दबंगई और सत्ता के गलत इस्तेमाल पर सवाल खड़े कर दिए हैं. हालांकि, पुलिस का कहना है कि विवाद सुलझा लिया गया है, लेकिन सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इस मामले की गहराई से जांच होनी चाहिए.