Meerut Minister's Nephew Viral Video: उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक फूल विक्रेता दंपति और एक सरकारी मंत्री के भतीजे के बीच मारपीट का मामला सामने आया है. यह घटना एक दुकान के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसके बाद सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो गया.
कैसे शुरू हुआ विवाद?
आपको बता दें कि यह झगड़ा शनिवार दोपहर को मेरठ की एक भीड़भाड़ वाली सड़क पर हुआ, जब उत्तर प्रदेश के मंत्री सोमेंद्र तोमर के कथित भतीजे की महिंद्रा स्कॉर्पियो ई-रिक्शा के कारण फंस गई.
#UP के मेरठ में मंत्री के रिश्तेदार और फूल विक्रेता के परिवार के बीच विवाद, वीडियो वायरल #INDvsPAK #UnitedWeStand #ENGvsAUS #MannKiBaat#5DaysBanking #Australia #PREDICTANDWINBIGONEIPL#JoshInglis #IndiavsPakistan #गाडगेमहाराज pic.twitter.com/s3C8lNxQoM
— Anubhaw Mani Tripath (@AnubhawMani) February 23, 2025
महिला ने उठाया डंडा, फिर हुआ पलटवार
वहीं वीडियो में साफ दिख रहा है कि विवाद बढ़ने के बाद महिला अंदर से एक डंडा लेकर आती है और आरोपी पर हमला कर देती है. इसके बाद मौके पर मौजूद अन्य लोग भी दंपति का समर्थन करते हुए युवक से भिड़ जाते हैं.
क्या कह रही है पुलिस?
बताते चले कि इस मामले को लेकर ब्रह्मपुरी थाने के इंस्पेक्टर ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच आपसी समझौता हो गया है और कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई.
बहरहाल, मेरठ में हुई इस घटना ने एक बार फिर सड़क पर बढ़ती दबंगई और सत्ता के गलत इस्तेमाल पर सवाल खड़े कर दिए हैं. हालांकि, पुलिस का कहना है कि विवाद सुलझा लिया गया है, लेकिन सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इस मामले की गहराई से जांच होनी चाहिए.