menu-icon
India Daily

पासपोर्ट अधिकारी के घर CBI का छापा, 60 लाख कैश बरामद, करप्शन की जांच शुरू

सीबीआई की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा ने वरिष्ठ पासपोर्ट अधीक्षक दीपक चंद्रा से जुड़े कई ठिकानों पर छापेमारी की. गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन स्थित उनके आवास से 60 लाख रुपये नकद के साथ-साथ बैंक जमा, म्यूचुअल फंड और संपत्ति खरीद से संबंधित कई दस्तावेज बरामद किए गए.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
CBI raids senior passport officer in Ghaziabad recover  60 lakh from the premises cash

केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने मंगलवार, 25 मार्च को गाजियाबाद के क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय में तैनात वरिष्ठ पासपोर्ट अधीक्षक दीपक चंद्रा के खिलाफ मामला दर्ज किया. उन पर अपनी आय से अधिक संपत्ति जमा करने का आरोप है. जांच में खुलासा हुआ कि जुलाई 2018 से 2024 के बीच चंद्रा की संपत्ति में 146.43% की भारी बढ़ोतरी हुई, जिससे भ्रष्टाचार की आशंका गहरा गई है.

छापेमारी में नकदी और दस्तावेज जब्त

सीबीआई की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा ने चंद्रा से जुड़े कई ठिकानों पर छापेमारी की. गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन स्थित उनके आवास से 60 लाख रुपये नकद के साथ-साथ बैंक जमा, म्यूचुअल फंड और संपत्ति खरीद से संबंधित कई दस्तावेज बरामद किए गए. इसके अलावा, पटना में उनके परिसर की तलाशी में एलआईसी निवेश और वाहन पंजीकरण से जुड़े महत्वपूर्ण वित्तीय दस्तावेज जब्त किए गए. प्रारंभिक रिपोर्ट्स के अनुसार, छह साल में चंद्रा की संपत्ति में 85 लाख रुपये की बढ़ोतरी हुई, जो उनकी घोषित आय से कहीं अधिक है.

संपत्ति के स्रोत की पड़ताल
सीबीआई अब चंद्रा की संपत्ति के स्रोत और भ्रष्टाचार से संभावित संबंधों की गहन जांच कर रही है. अधिकारियों ने उनके वित्तीय रिकॉर्ड और निवेश पैटर्न की समीक्षा शुरू की है ताकि यह पता लगाया जा सके कि क्या यह अतिरिक्त धन अवैध तरीकों से जमा किया गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, जांच के नतीजों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

मामले का महत्व
यह मामला सरकारी अधिकारियों में बढ़ते भ्रष्टाचार पर सवाल उठाता है. सीबीआई की यह कार्रवाई नौकरशाही में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है.