भीषण गर्मी के बीच बिजली की खपत भी बढ़ी है. खपत बढ़ने के वजह से समय-समय पर लाइट काटी भी जा रही है. भीषण गर्मी में लोग बिजली की चोरी करके खुद को राहत पहुंचा रहे हैं. बिजली की चोरी कोई बात नहीं है लेकिन उत्तर प्रदेश के कन्नौज से एक बिजली चोरी का अनोखा मामला सामने आया है जो आपको चौंका देगा. कन्नौज में लोग साइकिल की वाल्व बॉडी लगाकर बिजली चोरी को अंजाम दे रहे हैं. छापेमारी में बिजली चोरी में पकड़े गए लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है.
बिजली कटौती को लेकर यूपी के राज्यमंत्री असीम अरुण ने दो दिन पहले एक मीटिंग की थी. इस मीटिंग में बिजली विभाग के अधिकारी शामिल हुए थे. साथ ही साथ जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे. बिजली विभाग के कर्मचारियों और जनप्रतिनिधियों के बीच बहस भी हुई. मीटिंग में अधिकारियों ने बताया कि बिजली की चोरी हो रही है इसलिए बिजली की कटौती हो रही है.
बिजली चोरी को रोकने के लिए कन्नौज के छिबरामऊ क्षेत्र में छापेमारी की गई. छापेमारी में पता चला कि लोग साइकिल की वाल्व बॉडी लगाकर बिजली की चोरी कर रहे है.
इस चोरी के संबंध में बिजली अधिकारी रविंद्र ने बताया कि लाहौरी टोला में उन्होंने बिजली चोरी को रोकने के लिए छापेमारी की. छापेमारी में कुछ लोग मीटर में तार जाने से पहले ही तार काटकर उसके ऊपर वाल्व बॉडी लगाकर बिजली की चोरी कर रहे हैं.
बिजली चुराने वाले लोग बड़ी ही आसानी से शातिर तरीके से बिजली चोरी को अंजाम दे रहे हैं. लाहौरी टोला में बिजली का लोड बढ़ता जा रहा था. छापेमारी में इलाके के 24 लोग पकड़े गए. 24 लोगों के खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज हुआ है.