महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी पलटी, 10 लोग जख्मी
बाराबंकी जिले के सफदरगंज क्षेत्र में प्रयागराज महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे उसमें सवार 10 लोग घायल हो गए. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी.
बाराबंकी जिले के सफदरगंज क्षेत्र में प्रयागराज महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे उसमें सवार 10 लोग घायल हो गए. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी.
पुलिस ने बताया कि घटना शुक्रवार शाम मौलाबाद गांव के पास की है जब एक गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई. उसने बताया कि वाहन में प्रयागराज महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालु सवार थे. पुलिस ने बताया कि हादसे में 10 लोग घायल हुए हैं. गंभीर रूप से घायल दो महिलाओं सहित चार लोगों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. उसने बताया कि बाकी घायलों का इलाज सिरौली गौसपुर स्थित संयुक्त अस्पताल में किया जा रहा है.
यह दुर्घटना महाकुंभ के संगम क्षेत्र में भोर से पहले मची भगदड़ के कारण 30 लोगों की मौत के कुछ ही दिनों बाद हुई है. बुधवार को हुई इस दुर्घटना में 60 लोग घायल हो गए थे, जब हिंदू कैलेंडर के सबसे शुभ दिनों में से एक 'मौनी अमावस्या' पर तीर्थयात्रियों के बीच पवित्र स्थान पाने के लिए धक्का-मुक्की हो रही थी.
महाकुंभ 2025 - जो 13 जनवरी से शुरू हुआ और 26 फरवरी तक चलेगा - में श्रद्धालुओं की अभूतपूर्व भीड़ देखी जा रही है. नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, 20 करोड़ से अधिक लोगों ने पवित्र गंगा-यमुना-सरस्वती संगम पर पवित्र डुबकी लगाई है. इस विशाल आयोजन में विभिन्न भाषाओं, जीवन शैलियों और परंपराओं के लोग संगम पर एक साथ आ रहे हैं.
(इस खबर को इंडिया डेली लाइव की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)