menu-icon
India Daily

Vrindavan News: भगवान के घर में चोरी, बांके बिहारी मंदिर से अधिकारी ने चुराए रुपये, वीडियो वायरल

मथुरा के ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में कैनरा बैंक के फील्ड अधिकारी ने 9.50 लाख रुपये चुराए. CCTV में कैद हुई चोरी की वारदात के बाद अधिकारी गिरफ्तार हुआ. पुलिस ने उसके पास से 1.25 लाख रुपये बरामद किए.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
CANRA Bank Official Caught Stealing From Mathura's Thakur Banke Bihari Temple Donation Box
Courtesy: social media

Bank Official Caught Stealing: मथुरा जिले के प्रसिद्ध ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां कैनरा बैंक के एक फील्ड अधिकारी ने मंदिर में दान की रकम की गिनती के दौरान 9.50 लाख रुपये चुरा लिए. यह चोरी मंदिर के CCTV कैमरों में कैद हो गई, जिसके बाद अधिकारी की गिरफ्तारी हुई.

पुलिस ने गिरफ्तार किए गए अधिकारी के पास से 1.25 लाख रुपये बरामद किए. इसके बाद जांच में यह भी पता चला कि उसने पिछले तीन दिनों में कुल 8.21 लाख रुपये चुराए थे. इस प्रकार, कुल चोरी की रकम लगभग 9.50 लाख रुपये हो गई. 

दान की रकम गिनते समय पकड़ा गया आरोपी

अभिनव सक्सेना, जो कि कैनरा बैंक के फील्ड अधिकारी हैं, मंदिर प्रबंधन द्वारा दान बॉक्स की गिनती के लिए बुलाए गए विभिन्न बैंकों के कर्मचारियों की टीम का हिस्सा थे. मंदिर के 16 दान बॉक्स से दान की रकम गिनने का काम तीन दिन से जारी था. इस दौरान मंदिर के कर्मचारियों ने CCTV फुटेज में सक्सेना को नोट छिपाते हुए देखा.

प्रशांत कपूर, कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया, 'एक मंदिर कर्मचारी जो CCTV फुटेज देख रहा था, उसने संदिग्ध गतिविधि देखी और तुरंत सुरक्षा कर्मियों और पुलिस को सूचित किया. जब सक्सेना से पूछताछ की गई, तो उसने शुरू में सवालों से बचने की कोशिश की, लेकिन बाद में उसने तीन दिन में पैसे चुराने की बात स्वीकार कर ली.'

पुलिस ने की गहरी जांच, धन की बरामदगी हुई

पुलिस जांच में यह सामने आया कि सक्सेना ने चोरी की गई रकम को मथुरा स्थित कैनरा बैंक की डंपियर नगर शाखा में अपने बैग में छिपा रखा था, जहां वह वर्तमान में लोन विभाग में काम कर रहा था. कैनरा बैंक प्रबंधन ने सक्सेना को तुरंत निलंबित कर दिया है. शाखा प्रबंधक मोहित ने पुष्टि की कि सक्सेना 2020 से 2024 तक वृंदावन शाखा में पोस्टेड थे, इसके बाद वह मथुरा शाखा में लोन विभाग में ट्रांसफर हुए थे.

सक्सेना रामपुर के रहने वाले हैं और वर्तमान में मथुरा के अशोका सिटी कॉलोनी में रहते हैं. पुलिस की पूछताछ के दौरान उसने बताया कि उसे बड़ी रकम देखकर लालच आ गया था. पुलिस ने इस मामले में औपचारिक रिपोर्ट दर्ज की है और रविवार को उसे अदालत में पेश किया जाएगा, जहां उसे न्यायिक हिरासत में भेजे जाने की संभावना है.