UP News: यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी को एक कॉल आता है. कॉलर कहता है कि तुम्हारे बेटे को गिरफ्तार किया है जल्दी 50 हजार रुपये भेजो. नसीमुद्दीन सिद्दीकी इस कॉल से घवरा गए. लेकिन जब कांग्रेस नेता ने उससे कुछ जिरह की तो उसने उन्हें भी जान से मारने की धमकी दी.
दरअसल नसीमुद्दीन सिद्दीकी और उनके सुरक्षा अधिकारी को एक फ्रॉड ने आईजी बताकर फोन पर धमकाया गया. उनके सुरक्षा अधिकारी रिटायर्ड दारोगा इजहार खान के मुताबिक, वो लखनऊ से सिद्दीकी के साथ आ रहे थे. उसी समय कॉल आया. बदमाश ने कहा कि मैनें बेटे को गिरफ्तार किया है उसने गलत काम किया है. कॉलर ने कहा कि हमने उसे नोएडा के सदर थाने में रखा है. बचाना चाहते हो तो तुरंत 50 हजार भेज दो. लेकिन जब सिद्दीकी ने कहा कि नोएडा में तो कोई सदर थाना नहीं है तो कॉलर ने मारने की धमकी दी.
कॉलक धमकी दे रहा था. उसने कहा कि जिंदा नहीं बचोगे अब. सिद्दीकी ने कहा कि कॉलर की डीपी में आईजी की फोटो लगी हुई है. पुलिस ने नसीमुद्दीन सिद्दीकी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस नंबर की जांच कर रही है और उसके लोकेशन का पता लगाने की कोशिश कर रही है.