हाथ-पैर बांध रातभर घुमाया, अपनी ही गाड़ी में किडनैप हुआ बिजनेसमैन, नोएडा पुलिस ने बचा ली जान

एक बिजनेसमैन को बदमाशों ने उसी की गाड़ी में किडनैप कर लिया. उसे रातभर इधर-उधर घुमाते रहे. राजीव मित्तल ने बताया कि बदमाशों ने रात के 1 बजे बल्लमगढ़ से अपहरण कर लिया.

नोएडा पुलिस ने एक हरियाणा के बिजनेसमैन की जान बचा ली. बदमाशों ने बिजनेसमैन को उसी की स्कार्पियों में किडनैप कर लिया और हाथ-पैर बांध दिया. उसे रातभर इधर-उधर घुमाते रहे. जब बदमाश सुबह उसे लेकर नोएडा पहुंचे तो चेकिंग कर रही पुलिस को देखकर घबरा गए और उसे गाड़ी में ही छोड़कर भाग गए. 

पुलिस वालों को देखते ही कारोबारी ने शोर मचा दिया. लेकिन, पुलिस के स्कॉर्पियो तक पहुंचने से पहले बदमाश उसे छोड़कर फरार हो गए. पुलिस ने कारोबारी को छुड़ाया और उसे अस्पताल ले गई. बिजनेसमैन का नाम राजीव मित्तल है वह  बल्लमगढ़ की मुकेश कॉलोनी में रहते हैं. 

रात के 1 बजे किया अपहरण

राजीव मित्तल ने बताया कि बदमाशों ने रात के 1 बजे मेरा बल्लमगढ़ से अपहरण कर लिया. बदमशों ने मेरी स्कॉर्पियो ​​​में टक्कर मार दी. मैं ​​​​स्कॉर्पियो से उतरा. बदमाशों से कहासुनी हो गई. इसी बीच चारों ने मुझे दबोच लिया. फिर हाथ-पैर बांधकर मेरी ही गाड़ी में बंधक बना लिया. फिर रातभर बदमाश उनको इधर से उधर घुमाते रहे. पैसे मांगे और मेरा ATM कार्ड और UPI पासवर्ड मांगते रहे. मैं हर बार गलत पीन बताता रहा, जिसे UPI बंद हो गया. 

नोएडा पुलिस ने बचा ली जान

बदमाश मुझे सुबह नोएडा लेकर पहुंचे. यहां नॉलेज पार्क के पास पुलिस चेकिंग हो रही थी. वो पुलिस को देखकर डर गए और गाड़ी डिवाइडर में ठोक दी.  एक्सीडेंट होते ही आस-पास लोग और पुलिस वाले दौड़कर आने लगे. कारोबारी ने उन्हें देखकर शोर मचाना शुरू कर दिया. बदमाश मुझे गाड़ी में छोड़कर भाग गए. पुलिस ने कारोबारी के हाथ-पैर खोलकर नीचे उतारा. राजीव मित्तल के शरीर मे कई घाव हैं.  उन्हें पीटा गया जिससे शरीर पर जख्म के निशाने थे.