Bulandshahr Dabang: यूपी के बुलंदशहर जिले के अनूपशहर में दबंगों द्वारा एक व्यक्ति को तीन मंजिला मकान से लटकाकर पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पीड़ित का आरोप है कि वह FIR दर्ज कराने के लिए थाने के चक्कर काट रहा है, लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही. हालांकि, CO गिरिजा शंकर त्रिपाठी ने SHO को FIR दर्ज कर उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
परिवारिक विवाद बना जानलेवा
बता दें कि मोहल्ला रुक्मणि बिहार में रहने वाले मुकेश का होली के दिन अपनी पत्नी के मायके पक्ष से विवाद हो गया था. होली के अगले दिन उसके ससुराल पक्ष के कुछ लोग उसके घर में घुस आए और उसे तीन मंजिला छत पर ले जाकर लटका दिया, फिर निर्दयता से पीटने लगे. मोहल्ले में इस तालिबानी हरकत से हड़कंप मच गया. आसपास के लोगों ने घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया.
#बुलंदशहर के अनूपशहर में दबंगों की दबंगई..#युवक को 3 मंजिला मकान पर लटकाकर पीटने का वीडियो वायरल..#पीड़ित की पत्नी ने 6 दबंग आरोपियों के खिलाफ दी तहरीर..#पुलिस FIR दर्ज कर मामले की जांच में जुटी..
— News Art (न्यूज़ आर्ट) (@tyagivinit7) March 19, 2025
#ViralVideo
@bulandshahrpol @Uppolice @CMOfficeUP @myogiadityanath pic.twitter.com/5bgHxseKoH
पीड़ित का आरोप - FIR दर्ज नहीं हो रही
वहीं मुकेश की पत्नी रूबी का कहना है कि छह से अधिक लोगों ने न सिर्फ मुकेश की पिटाई की, बल्कि विरोध करने पर उसके साथ भी मारपीट की. वीडियो और तहरीर देने के बावजूद SHO FIR दर्ज नहीं कर रहे. पीड़िता का आरोप है कि पुलिस अपनी मर्जी से दूसरा बयान लिखने का दबाव बना रही है.
CO ने दिए जांच के आदेश
हालांकि, इस घटना को लेकर CO गिरिजा शंकर त्रिपाठी ने बताया कि वीडियो सामने आने के बाद मामले की जांच जारी है. उनका कहना है कि मुकेश होली के दौरान शराब के नशे में अपनी बच्ची को लेकर छत से कूदने की धमकी दे रहा था, जिससे गुस्साए लोगों ने उसे पीट दिया.