यूपी में 'थूक जिहाद' का नया वीडियो आया सामने, सब्जियों पर थूककर बेच रहा शमीम, पकड़े जाने पर दी ये सफाई
Vendor Spitting on Vegetables: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के अनूपशहर थाना क्षेत्र में एक सब्जी विक्रेता को सब्जियों पर थूकते हुए पकड़ा गया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद पुलिस ने शनिवार (14 दिसंबर) को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

Thook Jihad Video: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के अनूपशहर थाना क्षेत्र में एक सब्जी विक्रेता को सब्जियों पर थूकते हुए पकड़ा गया. घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसके बाद पुलिस ने शनिवार (14 दिसंबर) को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी को खाद्य सुरक्षा कानून के तहत गिरफ्तार किया गया है.
अनुपशाहर कोतवाली के प्रभारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की गई. आरोपी ने बताया कि वह गुटखा खाता है और वह गुटखे के बीटल नट के कणों (particles) को बाहर थूक रहा था. आरोपी ने यह भी दावा किया कि वीडियो को 'गलत' इरादे से बनाया गया था. एसएसपी श्लोक कुमार ने मामले को लेकर कहा है कि इस मामले की जांच की जा रही है और आगे की कार्रवाई पुलिस की जांच के आधार पर की जाएगी.
ऐसे कई मामले आए सामने
बताया जा रहा है कि आरोपी का नाम शमीम है. बता दें, यह पहली बार नहीं है जब इस तरह की घटना सामने आई हो. इससे पहले 3 दिसंबर को बागपत जिले के Chauhalda गांव का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें दो युवक नान बनाते वक्त लगातार थूक रहे थे.
थूक जिहाद का मामला
इसी तरह, गाजियाबाद में भी एक होटल में काम कर रहे एक नाबालिग मुस्लिम लड़के को रोटियां बनाते वक्त थूकते हुए पकड़ा गया था. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल होने के बाद पुलिस ने होटल मालिक और उसके सहयोगी को हिरासत में ले लिया था. घटना मोदीनगर पुलिस थाना क्षेत्र की है, जहां एक व्यक्ति ने होटल में जाकर यह देखा और वीडियो बनाकर पुलिस में शिकायत की थी.
Also Read
- प्रियंका गांधी 'फिलिस्तीन' लिखा बैग लेकर पहुंची संसद तो सोशल मीडिया पर छिड़ गई वॉर
- Chritmas Day 2024: रेड फ्लोरल ड्रेस और नाग जैसा नेकलेस...क्रिसमेस पार्टी के लिए एकदम परफेक्ट है Malaika Arora का लेटेस्ट लुक
- शादी में हाथ में स्काई शॉट थामकर की भयानक आतिशबाजी, खतरों का खिलाड़ी बने युवक का वीडियो देखकर हो जाएंगे हैरान