Thook Jihad Video: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के अनूपशहर थाना क्षेत्र में एक सब्जी विक्रेता को सब्जियों पर थूकते हुए पकड़ा गया. घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसके बाद पुलिस ने शनिवार (14 दिसंबर) को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी को खाद्य सुरक्षा कानून के तहत गिरफ्तार किया गया है.
अनुपशाहर कोतवाली के प्रभारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की गई. आरोपी ने बताया कि वह गुटखा खाता है और वह गुटखे के बीटल नट के कणों (particles) को बाहर थूक रहा था. आरोपी ने यह भी दावा किया कि वीडियो को 'गलत' इरादे से बनाया गया था. एसएसपी श्लोक कुमार ने मामले को लेकर कहा है कि इस मामले की जांच की जा रही है और आगे की कार्रवाई पुलिस की जांच के आधार पर की जाएगी.
थूकलिमो की एक ओर शर्मनाक हरकत आई सामने
— Kavita Chaudhary (@KAVITA_Up) December 15, 2024
बुलंदशहर में सब्जियों पर थूकते हुए साफ दिख रहा है ये अनूपशहर नई बस्ती निवासी शमीम है। वह सब्जी मंडी में एक छोटी सी दुकान चलाता है।अभियुक्त शमीम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्त को जेल भेजा गया है।
अब कुटाई शुरू 👍👍🔥 pic.twitter.com/lttok9NYvP
बताया जा रहा है कि आरोपी का नाम शमीम है. बता दें, यह पहली बार नहीं है जब इस तरह की घटना सामने आई हो. इससे पहले 3 दिसंबर को बागपत जिले के Chauhalda गांव का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें दो युवक नान बनाते वक्त लगातार थूक रहे थे.
इसी तरह, गाजियाबाद में भी एक होटल में काम कर रहे एक नाबालिग मुस्लिम लड़के को रोटियां बनाते वक्त थूकते हुए पकड़ा गया था. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल होने के बाद पुलिस ने होटल मालिक और उसके सहयोगी को हिरासत में ले लिया था. घटना मोदीनगर पुलिस थाना क्षेत्र की है, जहां एक व्यक्ति ने होटल में जाकर यह देखा और वीडियो बनाकर पुलिस में शिकायत की थी.