menu-icon
India Daily

बिना इजाजत के स्कूल में हुई रोजा इफ्तार पार्टी, दावत का लुत्फ उठाते दिखे सैकड़ो लोग; Video वायरल होने पर जांच शुरू

यह वीडियो बुलंदशहर के शिकारपुर इलाके के एक सरकारी प्राइमरी स्कूल की जहां रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया है. वायरल क्लिप में साफ दिख रहा है कि स्कूल के आंगन में सभी लोग एक साथ बैठकर  इफ्तार की दावत का लुत्फ उठा रहे हैं.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Iftaar Party In Primary School
Courtesy: Twitter

Iftaar Party In Primary School: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के शिकारपुर से वीडियो सामने आया है. एक प्राइमरी स्कूल में बिना अनुमति के रोजा इफ्तार पार्टी आयोजित की गई. इससे जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिससे हलचल मच गई है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि सैकड़ों लोग स्कूल प्रांगण में इफ्तार पार्टी का आनंद ले रहे हैं. 

यह वीडियो बुलंदशहर के शिकारपुर इलाके के एक सरकारी प्राइमरी स्कूल की जहां रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया है. वायरल क्लिप में साफ दिख रहा है कि स्कूल के आंगन में सभी लोग एक साथ बैठकर  इफ्तार की दावत का लुत्फ उठा रहे हैं. इस वीडियो में बच्चों से लेकर बड़े लोग शामिल हैं. खबरों के मुताबिक, इस कार्यक्रम के लिए प्रशासन या शिक्षा विभाग से कोई अनुमति नहीं ली गई थी. 

बेसिक शिक्षा अधिकारी ने क्या कहा?

बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ लक्ष्मीकांत पांडे ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्हें इस इफ्तार पार्टी के आयोजन की जानकारी नहीं थी. वीडियो सामने आने के बाद उन्होंने इस मामले की गंभीरता को समझते हुए जांच शुरू करने का आदेश दिया है. 

वीडियो को लेकर उठे सवाल

इस घटना के बाद लोगों के मन सवाल उठ रहे हैं कि क्या इस तरह की आयोजनों को सरकारी स्कूलों में अनुमति देनी चाहिए या नहीं. फिलहाल, इस मामले को लेकर जांच जारी है और रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. यह घटना सरकारी स्कूलों में किसी भी तरह के कार्यक्रम के आयोजन को लेकर नई बहस छेड़ दी है.