Iftaar Party In Primary School: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के शिकारपुर से वीडियो सामने आया है. एक प्राइमरी स्कूल में बिना अनुमति के रोजा इफ्तार पार्टी आयोजित की गई. इससे जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिससे हलचल मच गई है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि सैकड़ों लोग स्कूल प्रांगण में इफ्तार पार्टी का आनंद ले रहे हैं.
यह वीडियो बुलंदशहर के शिकारपुर इलाके के एक सरकारी प्राइमरी स्कूल की जहां रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया है. वायरल क्लिप में साफ दिख रहा है कि स्कूल के आंगन में सभी लोग एक साथ बैठकर इफ्तार की दावत का लुत्फ उठा रहे हैं. इस वीडियो में बच्चों से लेकर बड़े लोग शामिल हैं. खबरों के मुताबिक, इस कार्यक्रम के लिए प्रशासन या शिक्षा विभाग से कोई अनुमति नहीं ली गई थी.
#बुलंदशहर के शिकारपुर प्राइमरी पाठशाला में पिछले दिनों रोजा इफ्तार पार्टी हुई. एक वीडियो में स्कूल प्रांगण में सैकड़ो लोग दावत उड़ाते हुए देखे जा सकते हैं.
— Narendra Pratap (@hindipatrakar) March 20, 2025
विभाग के मुताबिक रोजा इफ्तार पार्टी के लिए कोई अनुमति नहीं ली गई थी
बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ लक्ष्मीकांत पांडे भी इस मामले… pic.twitter.com/vCJjGnWB3s
बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ लक्ष्मीकांत पांडे ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्हें इस इफ्तार पार्टी के आयोजन की जानकारी नहीं थी. वीडियो सामने आने के बाद उन्होंने इस मामले की गंभीरता को समझते हुए जांच शुरू करने का आदेश दिया है.
इस घटना के बाद लोगों के मन सवाल उठ रहे हैं कि क्या इस तरह की आयोजनों को सरकारी स्कूलों में अनुमति देनी चाहिए या नहीं. फिलहाल, इस मामले को लेकर जांच जारी है और रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. यह घटना सरकारी स्कूलों में किसी भी तरह के कार्यक्रम के आयोजन को लेकर नई बहस छेड़ दी है.