menu-icon
India Daily

Trending news: 15 साल का इंतजार, 10 बार रिजेक्शन; बुलंदशहर के 3 फीट के मोहम्मद अरशद को आखिरकार मिली 'सपनों की रानी'

Trending news: बुलंदशहर के 3.7 फीट के मोहम्मद अरशद का 15 साल का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया. शादी के लिए 10 प्रपोजल ठुकराए जाने के बाद अरशद को उनके सपनों की रानी मिल ही गई. 4 फीट की लंबी सोना, मोहम्मद अरशद की दुल्हन बनी है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Bulandshahr 3.7ft man marries 4ft woman

Trending news: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में यूनिक मैरिज का मामला सामने आया है. दरअसल, 15 साल के इंतजार और 10 बार रिजेक्शन के बाद शहर के 3.7 फीट के शख्स को आखिरकार उसके 'सपनों की रानी' मिल ही गई. सोमवार को 35 साल के मोहम्मद अरशद सजी हुई कार में शेरवानी पहनकर 4 फीट लंबी सोना के घर पहुंचे और धूमधाम से शादी कर दुल्हन लेकर घर लौटे. 

बुलंदशहर जिले के स्याना शहर के रहने वाले अरशद ने कहा कि उनके छोटे कद को लेकर अक्सर लोग कमेंट्स करते थे. साथ ही उनकी शादी में भी अड़चनें आती थीं. उन्होंने बताया कि मेरे परिवार के लोगों को मेरी शादी की चिंता रहती थी. घरवालों के कहने पर 15 साल में मैंने 10 लड़कियों को देखा, जहां से मुझे रिजेक्ट कर दिया गया.

पुराने फर्निचर का है कारोबार

मोहम्मद अरशद ने कहा कि 10 बार रिजेक्शन के बाद मुझे भी चिंता होने लगी थी कि क्या कभी मेरी शादी हो पाएगी. हालांकि, किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. कुछ दिनों पहले ही शादी करने का 15 साल लंबा इंतजार खत्म हो गया और 30 साल की सोना के घरवालों ने शादी के लिए हां कर दी. अरशद ने बताया कि मेरा फर्निचर का कारोबार है. 

शादी के प्रयासों के दौरान आने वाली चुनौतियों के बारे में बात करते हुए अरशद ने बताया कि जब भी मुझे घरवालों की ओर से लड़की देखने जाने के लिए कहा जाता था, तो मैं संकोच में पड़ जाता था. मुझे डर लगता था कि जिस लड़के को अपने ही मोहल्ले के लड़के ताना मारते हैं, भला उन्हें कोई लड़की क्यों स्वीकार करेगी?

करीबी रिश्तेदार ने आखिर पूरी कराई मुराद

अरशद ने बताया कि करीब लगभग चार महीने पहले, एक रिश्तेदार ने हमें एक लड़की के बारे में बताया था, जो छोटे कद की थी. हालांकि शुरुआत में उसने भी मुझे रिजेक्ट कर दिया लेकिन दोनों के परिवारवालों ने दोबारा मिल-बैठकर बातें की, जिसके बाद मेरी शादी हो पाई. उन्होंने बताया कि शादी से हम दोनों के परिवारवाले खुश हैं.