'संजय दत्त का फैन हूं, धोखा दिया तो मैंने चाकू से गला काट दिया...', गर्लफ्रेंड की हत्या के बाद प्रेमी का खौफनाक कबूलनामा
Bulandshahr Murder Case: बुलंदशहर के खुर्जा में हुई युवती की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में आरोपी अदनान ने गुनाहों को कबूल कर लिया है. अब उसके कबूलनामे का एक वीडियो भी सामने आया है. इसमें वो खुद को संजय दत्त का फैन बता रहा है. उसके खौफनाक कबूलनामे का वीडियो वायरल हो रहा है.
Bulandshahr Murder Case: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक खौफनाक हत्या के बाद आरोपी का चौंकाना वाला बयान आया है. उसने पुलिस के सामने अपना गुनाह कबूल किया है. मंगलवार को हुई हत्या के मामले में गिरफ्तार अदनान ने जो कबूलनामा दिया अब वो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. वीडियो में उसने बताया है कि उसे ऐसा करने का कोई पछतावा नहीं है. वो संजय दत्त का फैन है धोखा मिला तो गला काट दिया.
मामला खुर्जा नगर कोतवाली इलाके का है. मोहल्ला खिरखानी में कब्रिस्तान में मंगलवार को धारदार हथियारों से गला रेतकर आसमां नाम की युवती की हत्या की गई थी. मामले में पुलिस ने जांच करते हुए उसके प्रेमी अदनान को गिरफ्तार किया था.
सनकी का कबूलनामा
गिरफ्तारी के बाद आरोपी ने कहा कि ‘खलनायक फिल्म देखकर बल्लू बलराम बना हूं. प्यार में धोखा देने वालों का कत्ल करने में कोई गुरेज नहीं है. प्रेमिका ने धोखा दिया तो उसे मौत देदी. इतना ही नहीं आरोपी ने कहा कि अब अगर घरवालों को कोई परेशान करेगा तो उसे से उड़ा दूंगा.
आरोपी ने बताया कि आसमां के पास छोटा मोबाइल था, जो खराब हो चुका था. मैंने इसे उसे फोन दिलाया था. जब मैं उसे फोन करता था तो वो व्यस्त आती थी. उसने खुद को आरोपी ने कैमरे के सामने रौब से हत्या करने की बात स्वीकार करते हुए कहा कि मैं बल्लू हूं. न तो हत्या का कोई अफसोस है ना पुलिस का कोई डर. प्यार में धोखा देने की सजा सिर्फ मौत है.
क्या है मामला?
खुर्जा नगर के कब्रिस्तान में महिला का शव मिला था. सूचना पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और जांच शुरू की थी. आरोपी के गिरफ्त में आने के बाद पता चला की उसने प्यार में धोखे के शक में हत्या कर दी थी. खुर्जा सीओ वरुण कुमार ने बताया कि मृतिका पिछले काफी समय से अपने पति को छोड़कर प्रेमी अदनान के साथ खुर्जा में रह रही थी.