menu-icon
India Daily

बुलंदशहर में ट्रक और ट्रैक्टर ट्रॉली की जोरदार टक्कर, एक महिला की मौत; 15 घायल

Bulandshahr Accident: बुलंदशहर जिले के सलेमपुर थाना क्षेत्र में ट्रक और ट्रैक्टर-ट्रॉली की भीषण टक्कर से एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 15 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Bulandshahr Accident

Bulandshahr Accident: बुलंदशहर जिले के सलेमपुर थाना क्षेत्र में ट्रक और ट्रैक्टर-ट्रॉली की भीषण टक्कर से एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 15 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि घायलों का इलाज स्थानीय अस्पतालों में जारी है.

पुलिस सूत्रों के अनुसार, जटपुरा गांव के कुछ लोग शुक्रवार को शिकारपुर के अंबेडकरनगर मोहल्ले में एक रस्म अदा करने के लिए गए थे. देर शाम वे ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर अपने गांव लौट रहे थे, लेकिन रास्ते में मुकेरा मोड़ के पास अचानक एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी ट्रॉली को जोरदार टक्कर मार दी.

ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, सभी यात्री घायल:

ट्रक की टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रैक्टर-ट्रॉली सड़क किनारे पलट गई, जिससे सभी लोग घायल हो गए. हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया. पुलिस सूत्रों ने बताया कि सभी घायलों को सीएचसी शिकारपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान शिमला (35) नामक महिला ने दम तोड़ दिया. अन्य 15 घायलों का इलाज स्थानीय और जिला अस्पताल में जारी है, हालांकि सभी की हालत अब स्थिर बताई जा रही है.

पुलिस कर रही है जांच: 

शिकारपुर के पुलिस क्षेत्राधिकारी शिव ठाकुर ने बताया कि हादसे से जुड़े सभी पहलुओं की जांच की जा रही है और विधिक कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है. ट्रक चालक की पहचान करने और उसे पकड़ने के लिए पुलिस टीम को तैनात किया गया है.