menu-icon
India Daily

अमेठी हत्याकांड: शिक्षक और परिवार को गोलियों से भुना, CM योगी ने लिया एक्शन

Brutal Massacre In Amethi: उत्तर प्रदेश के अमेठी में नृशंस हत्याकांड सामने आया है. यहां अक्षात लोगों ने शिक्षक समेत परिवार के 4 लोगों को मार डाला. इलाके में तनाव फैल गया है. लोग दहशत में हैं और घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं. पुलिस फिलहाल हत्या के पीछे के कारणों की पड़ताल कर रही है और जल्द ही इस मामले में कुछ ठोस नतीजे सामने आने की उम्मीद है.

amethi crime news
Courtesy: ANI

Brutal Massacre In Amethi: उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के शिवरतनगंज थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. गुरुवार शाम को अज्ञात बदमाशों ने घर में घुसकर एक शिक्षक, उसकी पत्नी और दो मासूम बच्चों की बेरहमी से हत्या कर दी. घटना शाम करीब सात बजे अहोरवा भवानी कस्बे के मुख्य चौराहे पर हुई, जहां सुनील कुमार नामक शिक्षक अपनी पत्नी पूनम और दो बच्चों के साथ किराए के मकान में रहते थे. सुनील कुमार सिंहपुर के पीएमश्री विद्यालय पन्हौना में सहायक अध्यापक थे.

घटना के समय सुनील कुमार अपने परिवार के साथ घर पर थे. अचानक कुछ अज्ञात लोग बाइक पर आए और घर में घुसकर सुनील कुमार और उनके परिवार पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दी. गोलियों की आवाज सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. सभी घायलों को तत्काल सीएचसी सिंहपुर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

पुलिस की त्वरित कार्रवाई

वारदात की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस और वरिष्ठ अधिकारियों का एक बड़ा दल मौके पर पहुंचा. एसपी अनूप सिंह और एएसपी हरेंद्र प्रताप ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और बदमाशों की धरपकड़ के लिए अभियान शुरू कर दिया. सीमाओं पर नाकाबंदी कर दी गई और पुलिस टीमों ने संभावित ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी है.

सीएम योगी का सख्त निर्देश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. उन्होंने पुलिस को जल्द से जल्द जांच पूरी करने और दोषियों को गिरफ्तार करने का आदेश दिया है. सीएम योगी ने मृतकों के परिवार के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि इस बर्बर हत्या के पीछे के कारणों का पता लगाना और आरोपियों को न्याय के कटघरे में लाना बेहद जरूरी है.

हत्या के पीछे के संभावित कारण

इस घटना के बाद कई सवाल खड़े हो रहे हैं. पुलिस को अब तक की जांच में पता चला है कि सुनील कुमार ने कुछ समय पहले चंदन वर्मा नामक व्यक्ति के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट और छेड़छाड़ के आरोपों में मामला दर्ज कराया था. पुलिस इस पहलू की भी जांच कर रही है कि क्या यही विवाद इस हत्याकांड का कारण है या फिर इसके पीछे कोई और साजिश है.