menu-icon
India Daily

सुहागरात बनी मातम की रात, पंखे से लटका मिला दूल्हा, बिस्तर पर पड़ी मिली दुल्हन; सुबह कमरा खोलते ही निकल गईं घरवालों की चीखें

7 मार्च को सहादतगंज मुरावन टोला के रहने वाले प्रदीव की शादी मोहलिया मौजा डीली सरैया की शिवानी से हुई थी. सुहागरात पर दोनों दुल्हा-दुल्हन कमरे में गए और फिर संदिग्ध परिस्थितियों में उनकी मौत हो गयी.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
 bride and groom died on their wedding night in Sahadatganj Muravan Tola in Ayodhya

अयोध्या में धूमधाम से हुई शादी के बाद दूल्हा-दुल्हन की सुहागरात मातम की रात में बदल गई. सुबह होते ही कमरे में दोनों के शव मिले. दूल्हे का शव पंखे से लटक रहा था जबकि दुल्हन बेड पर मृत पड़ी हुई थी. किसी को समझ ही नहीं आ रहा था कि रात-रात में ऐसा क्या हो गया कि दोनों ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली.

शाम को था रिसेप्शन

घर में शाम को रिसेप्शन की तैयारी चल रही थीं. जब सात बजे तक दोनों नहीं उठे तो परिवार वाले उन्हें जगाने के लिए पहुंचे लेकिन दरवाजा अंदर से बंद था. जब कफी देर तक खटखटाने पर दरवाजा नहीं खुला तो परिजनों ने दरवाजा तोड़ दिया. यह दृश्य देखकर घरवालों की चीखें निकल गईं. दोनों की मौत कैसे हुई कोई भी इसकी वजह नहीं बता पा रहा है.

सहादतगंज मुरावन टोला का मामला

यह घटना अयोध्या के कैंट थाना क्षेत्र के सहादतगंज मुरावन टोला की है. जानकारी के अनुसार अयोध्या के सहादतगंज के मुरावन टोला के रहने वाले प्रदीप पुत्र स्वर्गीय भग्गन की शादी 7 मार्च को मोहलिया मौजा डीली सरैया निवासी शिवानी पुत्री मंतूराम से हुई थी. 8 मार्च को पिता ने बेटी की नम आंखों से विदाई कर दी. सुहागरात पर दोनों दुल्हा-दुल्हन कमरे में गए और फिर संदिग्ध परिस्थितियों में उनकी मौत हो गयी. इस हादसे के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है.

जांच में जुटी पुलिस

 पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में ले लिया है और आगे की जांच में जुट गई है. अयोध्या सीओ सिटी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.