menu-icon
India Daily

UP पुलिस थाने के पास मिला 5 साल की बच्ची का शव, हत्या की आशंका

स्थानीय भाजपा विधायक ज्ञान तिवारी और राज्य महिला आयोग की सदस्य प्रियंका मौर्य ने शोक संतप्त परिवार से भेंट की. उन्होंने परिवार को आश्वासन दिया कि न्याय सुनिश्चित करने के लिए मामले में त्वरित एवं सख्त कार्रवाई की जाएगी.

auth-image
Edited By: Ritu Sharma
Crime News
Courtesy: Social Media

Crime News: उत्तर प्रदेश के सीतापुर में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां एक पुलिस स्टेशन के पास खेतों में 5 साल की बच्ची का क्षत-विक्षत शव मिला. यह मामला सामने आने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई और स्थानीय प्रशासन हरकत में आ गया.

बता दें कि बच्ची 25 फरवरी की शाम को लापता हो गई थी. अगले दिन एक खेत में उसका कटा हुआ पैर मिला, जिससे पहले अनुमान लगाया गया कि यह किसी जंगली जानवर का हमला हो सकता है. हालांकि, परिवार ने हत्या की आशंका जताई और जांच की मांग की.

ड्रोन निगरानी से मिला शव का ऊपरी हिस्सा

आपको बता दें कि 27 फरवरी को ड्रोन कैमरों की मदद से आस-पास के खेतों में सर्च ऑपरेशन चलाया गया, जिसके बाद शव के अन्य हिस्से बरामद किए गए, जिनमें दूसरा पैर और सिर से छाती तक का हिस्सा शामिल था. पुलिस ने फोरेंसिक टीमों को बुलाकर साक्ष्य इकट्ठा किए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि

वहीं, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण रंजन ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, बच्ची की गला घोंटकर हत्या की गई थी. इस खुलासे के बाद पुलिस ने अपनी जांच तेज कर दी और कई संदिग्धों से पूछताछ शुरू की. अधिकारियों के मुताबिक, पुलिस ने अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया है और निगरानी टीमों को जांच में लगाया गया है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस जघन्य अपराध के दोषियों को सजा दिलाई जाएगी.

स्थानीय नेताओं ने परिजनों को दिलाया न्याय का भरोसा

इसके अलावा, घटना के बाद स्थानीय भाजपा विधायक ज्ञान तिवारी और राज्य महिला आयोग की सदस्य प्रियंका मौर्य ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और शीघ्र और सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया.