Blast in Bluetooth Neckband: लखनऊ में फोन पर बात के दौरान फट गया नेकबैंड, ब्लास्ट से हुई युवक की मौत
हाल ही में राजधानी लखनऊ में काफी दर्दनाक घटना सामने आई है. फोन पर ब्लूटूथ नेकबैंड से बात करने के दौरान ब्लास्ट होने से युवक की मौत हो गई है. ब्लूटूथ नेकबैंड ब्लास्ट होने से शख्स की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
Blast in Bluetooth Neckband: हाल ही में राजधानी लखनऊ में काफी दर्दनाक घटना सामने आई है. फोन पर ब्लूटूथ नेकबैंड से बात करने के दौरान ब्लास्ट होने से युवक की मौत हो गई है. ब्लूटूथ नेकबैंड ब्लास्ट होने से शख्स की मौके पर ही मौत हो गई.
करीब 11:30 बजे घर की छत पर युवक कर रहा था बात
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिवारवालों के मुताबिक मंगलवार रात करीब 11:30 बजे युवक अपने घर की छत पर ब्लूटूथ नेकबैंड लगाकर बात कर रहा था. तभी अचानक नेकबैंड में ब्लास्ट हो गया.
फोन पर बात के दौरान फट गया नेकबैंड
तेज धमाके की आवाज सुनकर जब मृतक युवक आशीष की मां छत पर पहुंचीं, तो देखा कि आशीष जमीन पर गिरा पड़ा था. ब्लूटूथ नेकबैंड ब्लास्ट होने की वजह से आशीष के सीने, पेट और दाहिने पैर की त्वचा बुरी तरह झुलस गई थी. ब्लूटूथ नेकबैंड पिघलकर उसके गले में लटका हुआ था. आनन-फानन में घरवालों ने उसे राम मनोहर लोहिया अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बता दें कि यह घटना इंदिरा नगर सेक्टर-17 निवासी आशीष के साथ घटी है.
ब्लास्ट से हुई युवक की मौत
इस दर्दनाक हादसे के बाद से ही आशीष के परिवारवालों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
हादसे के पीछे की वजहों की जांच कर रही है पुलिस
फिलहाल, पुलिस इस हादसे के पीछे की वजहों की जांच कर रही है. इस घटना ने इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं. इस घटना को सुनने के बाद हर कोई सहमा हुआ है कि आखिर एक ब्लूटूथ भी किसी की जान का कारण बन सकती है.