menu-icon
India Daily

बीजेपी नेता ने पत्नी-बच्चों को मारी गोली, 2 बेटों ने दम तोड़ा, 2 गंभीर रूप से घायल

घटना सहारनपुर के गंगोह क्षेत्र के सांगाथेड़ा गांव की है. यहां भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यकारिणी सदस्य योगेश रोहिला ने घरेलू विवाद के चलते अपनी पत्नी और तीन बच्चों पर गोलियां चला दीं. गोली लगने से दो बच्चों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि उनकी पत्नी और एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गए.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
UP News
Courtesy: Social Media

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले से एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, जहां एक बीजेपी नेता ने अपने परिवार पर गोली चला दी. इस दर्दनाक घटना में दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी और एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हैं. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है.  

घटना सहारनपुर के गंगोह क्षेत्र के सांगाथेड़ा गांव की है. यहां भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यकारिणी सदस्य योगेश रोहिला ने घरेलू विवाद के चलते अपनी पत्नी और तीन बच्चों पर गोलियां चला दीं. गोली लगने से दो बच्चों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि उनकी पत्नी और एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टरों के अनुसार, घायल मां-बेटे की हालत गंभीर बनी हुई है.  

पुलिस ने दोनों मृत बच्चों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि आरोपी मानसिक रूप से अस्वस्थ था, हालांकि वारदात के पीछे की वास्तविक वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है. 

पुलिस ने आरोपी बीजेपी नेता को अरेस्ट कर लिया है. बताया जा रहा है की वह काफी समय से मानसिक बीमार चल रहा था. हालांकि पुलिस की ओर से अभी तक इस वारदात की कोई ठोस वजह नहीं बताई गई है.  इस सनसनीखेज घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. स्थानीय लोग इस घटना से स्तब्ध हैं और पुलिस से जल्द से जल्द न्यायिक कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.