menu-icon
India Daily

WhatsApp पर पहले महिला से अश्लील बात, फिर अंग प्रदर्शन की डिमांड, बीजेपी नेता का Video वायरल

लीक चैट में नेता महिला से वीडियो कॉल पर अंग प्रदर्शन करने की मांग कर रहा था. महिला ने उससे पूछा की आप ऐसा क्यों कर रहे हो? इसपर नेता जी कहते हैं कि आप खास हो. हालांकि इस मामले में अब नया मोड आया है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Viral Video
Courtesy: Social Media

यूपी के शामली के बीजेपी नेता का वीडियो वायरल हो रहा है. एक महिला से आपत्तिजनक वीडियो की डिमांड करने का चैट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. नेता पर महिला से फोन पर अश्लील बातचीत करने का आरोप है. चैट लीक होने के बाद महिला ने पुलिस में इसकी शिकायत कराई है. शामली कोतवाली पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.  प्रभारी मंत्री दिनेश खटीक से भी मामले की शिकायत की है. अरविंद संगल शामली नगर पालिका अध्यक्ष है. 

लीक चैट में नेता महिला से वीडियो कॉल पर अंग प्रदर्शन करने की मांग कर रहा था. महिला ने उससे पूछा की आप ऐसा क्यों कर रहे हो? इसपर नेता जी कहते हैं कि आप खास हो. हालांकि इस मामले में अब नया मोड आया है. यह मामला प्रकाश में आने के बाद शामली नगर पालिका के कुछ विपक्षी सभासदों ने इसे पालिकाध्यक्ष अरविंद संगल से जोड़ते हुए कोतवाली में थाना समाधान में दिवस में शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने पालिकाध्यक्ष पर झूठे मामले में फंसाने के साथ ही उक्त वायराल वीडियों की जांच कराने की मांग की है. 

वीडियो कॉल पर अश्लील बातचीत

कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर भाजपा नेता की मोबाइल फोन पर वीडियो कॉल से बातचीत करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. वीडियो में बीजेपी नेता महिला से आपत्तिजनक शब्द का प्रयोग करते सुनाई दे रहे हैं. इसके साथ ही वाटसअप पर एक दूसरे से चैट के मैसेज भी वायरल हुए थे.

इस मामले में पुलिस शिकायत कराई गई है और निष्पक्ष जांच की मांग की गई. सभासदों का कहना है कि अश्लील वीडियो व चैट के प्रकरण से उन सभी छह सभासदों का कोई लेना देना नहीं है. फिर भी उनकी छवि खराब करने के लिए एक मैसेज व्हाटसएप के माध्यम से अनेक ग्रुपों पर पालिकाध्यक्ष अरविंद संगल द्वारा भेजे जा रहे है.