Sambhal: BJP नेता गुलफाम सिंह यादव की हत्या, जहरीला इंजेक्शन देकर उतारा मौत के घाट
तीन अज्ञात हमलावर मोटरसाइकिल पर खेत पर पहुंचे, पीड़ित को जहरीला पदार्थ खिलाया और फिर भाग गए. इस घटना ने इलाके में सुरक्षा संबंधी चिंताएं बढ़ा दी हैं.
BJP Leader Murder: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में भाजपा नेता गुलफाम सिंह यादव की तीन अज्ञात हमलावरों ने जहरीला इंजेक्शन देकर हत्या कर दी. यह दिल दहला देने वाली घटना सोमवार को जुनावई थाना क्षेत्र के दफ्तरा गांव में घटी, जब यादव अपने खेत में बैठे थे. गुन्नौर क्षेत्राधिकारी (सीओ) दीपक तिवारी के अनुसार, हमलावर मोटरसाइकिल पर आए और नेता से मिलने के बहाने पास पहुंचे. कुछ देर बातचीत के बाद, उन्होंने यादव से पानी मांगा और पीने के बहाने उनके पास बैठ गए. जैसे ही भाजपा नेता लेटे, एक हमलावर ने उनके पेट में जहरीला इंजेक्शन लगा दिया.
तड़पते रहे भाजपा नेता, रास्ते में हुई मौत
बता दें कि इंजेक्शन लगने के कुछ ही देर में जहर अपना असर दिखाने लगा और गुलफाम सिंह यादव दर्द से तड़पने लगे. शोर सुनकर परिवार और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उन्हें तुरंत इलाज के लिए अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज ले जाने लगे, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई. सीओ तिवारी ने बताया कि अभी तक पीड़ित परिवार की ओर से कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है, लेकिन पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है.
फोरेंसिक टीम ने जुटाए अहम सुराग
पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई और एएसपी अनुकृति शर्मा मौके पर पहुंचे और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से एक खाली इंजेक्शन और एक हेलमेट बरामद किया. सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है और हमलावरों की तलाश जारी है.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से साफ नहीं हुआ मौत का कारण
अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम के बावजूद मौत का स्पष्ट कारण सामने नहीं आया. इसलिए, अधिकारियों ने यादव के विसरा को सुरक्षित रख लिया है ताकि आगे की जांच में सच्चाई सामने आ सके.
2004 में मुलायम सिंह यादव के खिलाफ लड़ा था चुनाव
हालांकि, गुलफाम सिंह यादव 2004 में समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव के खिलाफ गुन्नौर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी के रूप में खड़े हुए थे. वह पार्टी में कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके थे.