अयोध्या में समय पर अस्पताल न पहुंचने से BJP नेता की मौत, परिजनों ने बैरिकेडिंग को ठहराया जिम्मेदार
शनिवार की सुबह अयोध्या में एक स्थानीय भाजपा नेता बीडी द्विवेदी को अचानक सीने में दर्द और बेचैनी महसूस हुई. हालत गंभीर देखते हुए उन्हें तत्काल अयोध्या के श्री राम अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई.
Ayodhya BJP Leader's Death: अयोध्या में स्थानीय भाजपा नेता बीडी द्विवेदी की शनिवार को अस्पताल ले जाते समय कार में ही मौत हो गई. परिजनों ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि शहर में लगे बैरिकेड्स के कारण वे समय पर अस्पताल नहीं पहुंच सके. बता दें कि शनिवार सुबह बीडी द्विवेदी को सीने में दर्द और बेचैनी महसूस हुई, जिसके बाद उनके परिवार ने तुरंत उन्हें अयोध्या के श्रीराम अस्पताल ले जाने का प्रयास किया. लेकिन देवकाली बैरियर पर उनकी कार रोक दी गई. परिवार ने पुलिस अधिकारियों और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों से मदद की गुहार लगाई, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली.
बैरिकेड्स के कारण अस्पताल पहुंचने में हुई देरी
आपको बता दें कि परिजनों के अनुसार, एक घंटे 15 मिनट बाद बैरियर खोला गया, लेकिन आगे के रास्तों पर भी कई बैरिकेडिंग होने के कारण अस्पताल पहुंचना मुश्किल हो गया. राम पथ और उदय चौराहा से भी जाने की कोशिश की गई, लेकिन वहां भी रास्ता बंद मिला. वहीं जब परिवार ने फैजाबाद के जिला अस्पताल की ओर रुख किया, तब तक करीब दो घंटे बीत चुके थे. इस दौरान बीडी द्विवेदी की कार में ही मौत हो गई.
भाजपा कार्यकर्ताओं ने जताई नाराजगी
बताते चले कि भाजपा की अयोध्या इकाई के मीडिया प्रभारी दिवाकर सिंह ने इस घटना को बेहद दुखद करार दिया और प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, ''अगर द्विवेदी समय पर अस्पताल पहुंच जाते, तो कम से कम परिवार को संतुष्टि होती कि उन्होंने हर संभव कोशिश की थी.''
महापौर ने किया सुधार का वादा
वहीं अयोध्या के महापौर गिरीश पति त्रिपाठी ने द्विवेदी के परिजनों से मुलाकात की और अंतिम संस्कार में शामिल हुए. उन्होंने कहा कि प्रशासन चिकित्सा आपात स्थिति से निपटने के लिए शहर में विभिन्न स्थानों पर एंबुलेंस सेवा की व्यवस्था कर रहा है.
प्रशासन पर उठे सवाल
इसके अलावा, इस घटना ने प्रशासन की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. आम लोगों से लेकर स्थानीय नेताओं तक, सभी ने अस्पताल तक पहुंचने में हो रही बाधाओं पर चिंता व्यक्त की है.
Also Read
- Chhaava Collection Day 10: बॉक्स ऑफिस पर विक्की कौशल की 'छावा' ने मचाई धूम, 10वें दिन पार किया इतने करोड़ रुपये का आंकड़ा
- Mahakumbh 2025: कलियुग का श्रवण कुमार, बुढ़ी मां को गोद में लेकर बेटे ने करवाया गंगा स्नान; देखें महाकुंभ का खूबसूरत Video
- Sridevi Death Anniversary: 'मां को मुझ पर भरोसा नहीं था...' क्यों बड़ी बेटी जान्हवी कपूर से डगमगा जाता था श्रीदेवी का भरोसा?