उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में भाजपा नेता पर दोस्तों के साथ मिलकर एक घर को बुलडोजर से ढहाने का आरोप लगा है. इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है. हाईवे के करीब इस मकान को लेकर दूसरे पक्ष से भाजपा नेता का विवाद चल रहा है. ऐसे में बीजेपी नेता के इस कदम से प्रदेश की राजनीति गरमा गई है.
चकपूरे कला गांव में रहने वाले अभिषेक त्रिपाठी ने घूरपुर थाने में तहरीर दी. उन्होंने कहा कहा कि उनका रईस चंद्र शुक्ला, उनके बेटे संदीप शुक्ला, प्रकाश सिंह, देवेंद्र सिंह, हर्षित रौतेला, तापस केसरवानी अभिषेक गुप्ता से विवाद चल रहा है. 1 सितंबर को भाजपा नेता रईस चंद्र शुक्ला ने घर से कब्जा हटाने की धमकी देते हुए कहा, 'कब्जा न हटा तो जान से मार दिया जाएगा.'
अब सरकार तो छोड़िए,भाजपा के आम नेता भी बुलडोज़र से घर ढहाने लगे हैं । घूरपुर,प्रयागराज में भाजपा नेता रईस चन्द्र शुक्ला और उसके दबंगों ने जेसीबी लगाकर एक मकान ढहा दिया । आरोप है कि मकान के अंदर रखा सामान भी उठा ले गए pic.twitter.com/AbFhPSvDOl
— Surendra Rajput (@ssrajputINC) September 7, 2024
तब अभिषेक त्रिपाठी ने धमकी की शिकायत पुलिस अधिकारियों से की थी. साथ ही घूरपुर थाना प्रभारी को शिकायती पत्र दिया था. अभिषेक का आरोप है कि शुक्रवार शाम करीब 30 लोग बुलडोजर लेकर पहुंचे और मकान को ढहा दिया. मकान का सारा सामान उठा ले गया.
अभिषेक का कहना है कि उन्होंने विरोध किया तो धमकाया गया और कहा कि हमारे बॉस रईस चंद्र शुक्ला ने तुम्हारी 48 घंटे में हत्या कराने की बात कही है. अभिषेक की तहरीर पर घूरपुर पुलिस ने रईस चंद्र शुक्ल, अलंकार सिंह सहित 30 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. वीडियो के आधार पर मामले की जांच और पहचान की जा रही है.