menu-icon
India Daily

कुर्सी की हनक या ऊंचा रसूख? कोर्ट में चल रहा था केस, फिर भी कैसे चल गया यूपी में बुलडोजर?

प्रयागराज में बीजेपी नेता पर साथियों के साथ मिलकर एक घर पर बुलडोजर चलवाने का मामला सामने आया है. वहीं इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जानकारी के मुताबिक जिस जमीन का मामला कोर्ट में चल रहा था उस पर बने घर को बीजेपी नेता ने बुलडोजर से गिरवा दिया .

auth-image
Edited By: India Daily Live
BJP
Courtesy: Social Media

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में भाजपा नेता पर दोस्तों के साथ मिलकर एक घर को बुलडोजर से ढहाने का आरोप लगा है. इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है. हाईवे के करीब इस मकान को लेकर दूसरे पक्ष से भाजपा नेता का विवाद चल रहा है. ऐसे में बीजेपी नेता के इस कदम से प्रदेश की राजनीति गरमा गई है. 

दरअसल यह मामला कोर्ट में है. इसके बावजूद बीजेपी नेता ने बुलडोजर से घर गिरवा दिया. इसके बाद सारा सामान गाड़ी पर लदवा कर ले गए. इस मामले में यमुनापार के घूरपुर थाने में भाजपा नेता रईस चंद्र शुक्ला समेत 30 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. रईस चंद्र शुक्ला ने 2022 में सपा के टिकट से शहर दक्षिणी विधानसभा चुनाव मंत्री नंद किशोर नंदी के खिलाफ लड़ा था. वे दूसरे नंबर पर रहे थे. इसके बाद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने उन्हें भाजपा जॉइन करा दी थी.

क्या है पूरा मामला?

चकपूरे कला गांव में रहने वाले अभिषेक त्रिपाठी ने घूरपुर थाने में तहरीर दी. उन्होंने कहा कहा कि उनका रईस चंद्र शुक्ला, उनके बेटे संदीप शुक्ला, प्रकाश सिंह, देवेंद्र सिंह, हर्षित रौतेला, तापस केसरवानी अभिषेक गुप्ता से विवाद चल रहा है. 1 सितंबर को भाजपा नेता रईस चंद्र शुक्ला ने घर से कब्जा हटाने की धमकी देते हुए कहा, 'कब्जा न हटा तो जान से मार दिया जाएगा.'

 

बुलडोजर से घर को जमींदोज कर दिया गया

तब अभिषेक त्रिपाठी ने धमकी की शिकायत पुलिस अधिकारियों से की थी. साथ ही घूरपुर थाना प्रभारी को शिकायती पत्र दिया था. अभिषेक का आरोप है कि शुक्रवार शाम करीब 30 लोग बुलडोजर लेकर पहुंचे और मकान को ढहा दिया. मकान का सारा सामान उठा ले गया.

वीडियो हुआ वायरल

अभिषेक का कहना है कि उन्होंने विरोध किया तो धमकाया गया और कहा कि हमारे बॉस रईस चंद्र शुक्ला ने तुम्हारी 48 घंटे में हत्या कराने की बात कही है. अभिषेक की तहरीर पर घूरपुर पुलिस ने रईस चंद्र शुक्ल, अलंकार सिंह सहित 30 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. वीडियो के आधार पर मामले की जांच और पहचान की जा रही है.