उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (BJP) सरकार के 8 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित एक कार्यक्रम में उस वक्त हंगामा मच गया, जब कुर्सी को लेकर दो नेताओं के बीच हाथापाई हो गई. यह घटना मुरादाबाद में हुई, जहां मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे BJP के पूर्व विधायक राजेश सिंह और ब्लॉक प्रमुख राजपाल सिंह के बीच तनातनी ने हिंसक रूप ले लिया.
कुर्सी बनी विवाद की जड़
यूपी : मुरादाबाद में BJP सरकार के 8 साल पूरे होने पर कार्यक्रम हुआ। चीफ गेस्ट BJP के पूर्व विधायक राजेश सिंह जब कार्यक्रम में पहुंचे तो उन्हें अपनी कुर्सी पर ब्लॉक प्रमुख राजपाल सिंह बैठे मिले। बस फिर क्या...पहले एक दूसरे के बाल नोंचे, फिर थप्पड़ मारे, पानी की बोतल फेंकी गई। pic.twitter.com/pOOvspFNRE
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) March 27, 2025
BJP कार्यकर्ताओं में नाराजगी
यह घटना BJP के लिए उस समय शर्मिंदगी का कारण बन गई, जब पार्टी अपनी सरकार की उपलब्धियों का जश्न मना रही थी. स्थानीय लोगों और कार्यकर्ताओं के बीच इस घटना को लेकर चर्चा गर्म है. कुछ कार्यकर्ताओं ने इसे नेताओं के बीच आपसी गुटबाजी और अहंकार का नतीजा बताया, वहीं कुछ ने इसे पार्टी की छवि पर धब्बा करार दिया. इस घटना ने सोशल मीडिया पर भी खूब सुर्खियां बटोरीं, जहां लोग BJP नेताओं के इस व्यवहार पर सवाल उठा रहे हैं.
विवाद का असर
हालांकि इस मामले में अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं हुआ है, लेकिन मुरादाबाद में हुई इस घटना ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है. यह देखना बाकी है कि पार्टी इस मामले में क्या कदम उठाती है.