menu-icon
India Daily

सामने से आ रहे ट्रक में जा टकराई मोटरसाइकिल, वीडियो में देखें रोड क्रॉस करते समय कैसे हुआ इतना बड़ा हादसा?

मुजफ्फरनगर से एक हैरतअंगेज घटना का वीडियो सामने आया है, जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. इस वीडियो में एक बाइक सवार सामने से आ रहे ट्रक से जोरदार टक्कर मारता नजर आ रहा है.

auth-image
Edited By: Garima Singh
UP
Courtesy: X

Muzaffarnagar road accident: मुजफ्फरनगर से एक हैरतअंगेज घटना का वीडियो सामने आया है, जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. इस वीडियो में एक बाइक सवार सामने से आ रहे ट्रक से जोरदार टक्कर मारता नजर आ रहा है. घटना का यह दृश्य इतना स्पष्ट है कि बाइक चालक की लापरवाही इसमें साफ झलकती है.

वीडियो में देखा जा सकता है कि बाइक सवार ने न तो दाएं-बाएं देखने की जहमत उठाई और न ही सावधानी बरती, बस सड़क पार करने की जल्दबाजी में सीधे ट्रक से जा टकराया। इस भीषण हादसे का वीडियो अब लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है.

हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल

 

इस दुर्घटना में बाइक पर सवार दोनों युवक बुरी तरह घायल हो गए हैं. हादसा इतना भयानक था कि दोनों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है. स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसी घटनाएं सड़क सुरक्षा के प्रति लापरवाही का नतीजा हैं. इस वीडियो को देखकर हर कोई हैरान है कि आखिर इतनी बड़ी चूक कैसे हो सकती है.

सोशल मीडिया पर वायरल, यूजर्स ने जताई प्रतिक्रियाएं

यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और अब तक इसे 43.2 हजार बार देखा जा चुका है. लोगों ने इस पर अपनी-अपनी राय रखी है. एक यूजर ने लिखा, "यहां सबसे ज्यादा गलती ट्रैक्टर-ट्रॉली वाले की है, जो ऐसी गलत जगह पर खड़ा था, जहां से पीछे से आने वाले वाहन को कुछ दिखाई नहीं देता." वहीं, दूसरे यूजर ने सख्त टिप्पणी करते हुए कहा, "देश में ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया को कड़ा करना चाहिए. अफसोस की बात है कि सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार तो ITO दफ्तरों में ही देखने को मिलता है." तीसरे यूजर ने सवाल उठाया, "बाइक चालक को ट्रैक्टर के दाएं से निकलने की क्या जरूरत थी? अगर बाएं से निकलता तो बस दिख जाती और शायद यह हादसा टल जाता."

सड़क सुरक्षा पर उठे सवाल

यह घटना एक बार फिर सड़क सुरक्षा और ड्राइविंग नियमों की अनदेखी को लेकर सवाल खड़े करती है. वीडियो में बाइक सवार की गलती साफ दिख रही है, लेकिन यूजर्स के मुताबिक, ट्रैक्टर की गलत पार्किंग भी इस हादसे का एक कारण हो सकती है. ऐसे में प्रशासन और आम लोगों को मिलकर सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने की जरूरत है.