IPL 2025

रेलवे की नौकरी और फंड के लिए पति का कत्ल, प्रेमी के साथ घर बसाने का था प्लान! कहां दोहराया गया सौरभ जैसा हत्याकांड

Bijnor News: उत्तर प्रदेश के बिजनौर से दीपक कुमार नाम के एक रेलवे कर्मचारी की हत्या उसकी अपनी पत्नी ने कर दी. मामले को लेकर बताया जा रहा है कि दीपक की पत्नी, शिवानी, रेलवे में अपने पति की नौकरी पाना चाहती थी. इसलिए उसने यह कदम उठाया.

Pinterest

Wife Killed Husband: उत्तर प्रदेश के बिजनौर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां दीपक कुमार नाम के एक रेलवे कर्मचारी की हत्या उसकी अपनी पत्नी ने कर दी. इस मामले ने सभी को हैरान कर दिया है. इस मामले को लेकर पुलिस जांच में पता लगा है वो हैरान कर देने वाला है. 

मामले को लेकर बताया जा रहा है कि दीपक की पत्नी, शिवानी, रेलवे में अपने पति की नौकरी पाना चाहती थी. ऐसे में उसने योजना की दीपक की मौत के बाद उसे नौकरी मिल जाएगी. साथ में मिले हुए फंड के साथ आराम की जिंदगी जी पाएगी. पत्नी ने पति का गला घोंटा और उसकी हत्या कर दी. घटना के बाद शिवानी ने नाटक किया कि दीपको दिल का दौरा पड़ा है और तुरंत पति के भाई ई मुकुल को फोन करके यही बात बताई. 

परिवार वालों को हुआ शक

जब परिवार वाले वहां पहुंचे को उन्हें शक क्योंकि दीपक स्वस्थ था. इसके बाद दीपक के गले पर निशान देखकर उनका शक बढ़ने लगा. परिवारवालों ने पोस्टमार्टम करने की जिद्द की. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला की मौत गला घोंटने के कारण हुई है. पुलिस ने शिवानी को गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ के दौरान उसने गुनाह कबूल कर लिया. 

परिजनों ने लगाया आरोप 

फिलहाल पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि शिवानी के साथ और कौन शामिल था. दीपक की मां और भाई ने जानकारी दी कि शिवानी का व्यवहार परिवार के साथ ठीक नहीं था और सास के साथ मारपीट करती थी. घर में लगातार झगड़े होने लगे थे तो दीपक 15 दिन पहले शिवानी को नजीबाबाद ले आया और वे किराए पर रहने लगे. बता दें,  दीपक का 1 साल का बेटा भी है.