उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. जहां पर बीते 8 मार्च को किरण की हत्या कर दी गई. उसकी हत्या उसके पति अंकित और उसके दोस्त सचिन ने मिलकर की, जिसके बाद इसे एक एक्सीडेंट की शक्ल दे दी गई. वहीं, इस साजिश का पर्दाफाश तब हुआ जब किरण के अंतिम संस्कार के बाद उसके परिवारवालों को कुछ चौंकाने वाली जानकारियां मिलीं.
क्या था मामला?
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, किरण की मौत के बाद उसके घरवालों को पुलिस से संपर्क करने पर कुछ ऐसी बातें सामने आईं, जो बिल्कुल चौंकाने वाली थीं. जांच में पता चला कि जिस कार से किरण को कुचला गया, वह अंकित के दोस्त सचिन की थी. जब सचिन को पकड़कर पूछताछ की गई, तो उसने सारी सच्चाई उगल दी. सचिन ने बताया कि अंकित ने उसे साजिश में शामिल किया था.अंकित ने किरण को पेट्रोल लेने के बहाने सड़क किनारे उतारा और फिर सचिन को एक्सीडेंट के लिए इशारा कर दिया.
यह #बिजनौर की किरण है... 8 मार्च को किरण को उसके पति अंकित ने दोस्त सचिन के साथ मिलकर मार डाला. इस वारदात को एक एक्सीडेंट की शक्ल दे दी गयी
— Narendra Pratap (@hindipatrakar) March 26, 2025
किरण के अंतिम संस्कार के बाद उसके घरवालों को कुछ जानकारियां मिली. पुलिस से शिकायत हुई और फिर जांच में जो सामने आया, हैरत में डालने वाला था… pic.twitter.com/Y0ahlcOVpd
रिश्ते और साजिश का कारण
दरअसल, अंकित और किरण के कोई संतान नहीं थी. अंकित को अपनी रिश्ते की साली से प्यार हो गया था, जो धीरे-धीरे नाजायज रिश्ते में बदल गया. अंकित की चाहत थी कि वह अपनी प्रेमिका से शादी कर सके, लेकिन इसके लिए उसे अपनी पत्नी किरण को रास्ते से हटाना पड़ा.
अंकित ने अपनी प्रेमिका की ख्वाहिश पर किया हत्या
अंकित ने वही किया, जो उसकी नई माशूका चाहती थी. उसने अपने दोस्त सचिन के साथ मिलकर साजिश रची और अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया, ताकि वह अपनी प्रेमिका से बिना किसी रुकावट के शादी कर सके.
पुलिस की कार्रवाई और आगे की जांच
हालांकि, बिजनौर पुलिस ने इस मामले की गंभीरता को समझते हुए अपनी जांच-पड़ताल तेज कर दी है. अब इस हत्याकांड से जुड़े सभी पहलुओं की जांच की जा रही है, और आरोपी अंकित व सचिन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.