menu-icon
India Daily

पहले चोरी, फिर सीनाजोरी! बीच सड़क पर पुलिस से भिड़ा स्कूटी सवार, वीडियो में देखें दोनों के बीच की तीखी तकरार

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक स्कूटी चालक ने ट्रैफिक पुलिस के साथ जमकर बदतमीजी की. यह पूरा मामला शहर के एसआरएस चौक पर हुआ. चौक के पास एक स्कूटी सवार गलत दिशा में वाहन चला रहा था.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Bijnaur scoty rider clashes
Courtesy: x

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक स्कूटी चालक ने ट्रैफिक पुलिस के साथ जमकर बदतमीजी की. यह पूरा मामला शहर के एसआरएस चौक पर हुआ. चौक के पास एक स्कूटी सवार गलत दिशा में वाहन चला रहा था.

इसपर ट्रैफिक पुलिस ने उसकी तस्वीर खींची, जिससे वह भड़क गया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में युवक ट्रैफिक पुलिस से जमकर बहस करता हुआ दिखाई पद रहा है. 

पुलिस से बोला, "एसपी को बुला"

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि स्कूटी चालक ट्रैफिक पुलिस से उलझते हुए कहता है, "एसपी को बुला, तूने पहले गाली दी." इसके बाद वह गुस्से में आगे कहता है, "औकात में रहे." उसने अपनी बात को जोर देते हुए कहा, "हम भी शहर के बिजनेसमैन हैं." जवाब में ट्रैफिक पुलिस ने उसे तमीज से बात करने को कहा, लेकिन शख्स ने पलटकर कहा, "गाली तूने दी पहले, औकात में रह." विवाद बढ़ने पर उसने पुलिस को चेतावनी देते हुए कहा, "बनाओ वीडियो, आपके इस बंदे ने पहले गाली दी है." पुलिस ने जवाब दिया, "गाली नहीं दी," लेकिन शख्स ने गुस्से में कहा, "अपनी मां का दूध पिया है तो झूठ मत बोल." यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर @priyarajputlive हैंडल से शेयर किया गया है. 

क्या है पूरा मामला?

जानकारी के मुताबिक, बिजनौर के एसआरएस चौक पर स्कूटी चालक गलत दिशा में जा रहा था. ट्रैफिक नियमों के तहत पुलिस ने उसका चालान बनाने के लिए फोटो खिंचा. इससे नाराज होकर स्कूटी सवार ने पुलिस से बहस शुरू कर दी. उसने खुद को शहर का बिजनेसमैन बताते हुए पुलिस पर गाली देने का आरोप लगाया और विवाद को बढ़ा दिया. वीडियो में दोनों पक्षों के बीच तीखी नोकझोंक साफ दिखाई दे रही है. 

पुलिस ने की सख्त कार्रवाई

घटना के बाद पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया. शहर कोतवाली पुलिस ने बताया कि आरोपी स्कूटी चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके खिलाफ सख्त धाराओं में मामला दर्ज किया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है.