Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक स्कूटी चालक ने ट्रैफिक पुलिस के साथ जमकर बदतमीजी की. यह पूरा मामला शहर के एसआरएस चौक पर हुआ. चौक के पास एक स्कूटी सवार गलत दिशा में वाहन चला रहा था.
इसपर ट्रैफिक पुलिस ने उसकी तस्वीर खींची, जिससे वह भड़क गया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में युवक ट्रैफिक पुलिस से जमकर बहस करता हुआ दिखाई पद रहा है.
पहले चोरी फिर सीनाज़ोरी
— Priya singh (@priyarajputlive) March 30, 2025
इस आदमी को देखिए यह पहले नियमों का उलंघन किया और जब पुलिस ने इसका चालान कटा तब यह आग बबूला हो गया और ट्रैफिक सिपाही को धमकाया कहा जो तुझसे ओर तेरे एसपी से हो या जो तुझसे उखड़ता हो उखाड़ लो सिपाही के साथ जमकर की अभद्रता दो मिनट में वर्दी उतरवाने की दी… pic.twitter.com/kb9eeXai5R
पुलिस से बोला, "एसपी को बुला"
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि स्कूटी चालक ट्रैफिक पुलिस से उलझते हुए कहता है, "एसपी को बुला, तूने पहले गाली दी." इसके बाद वह गुस्से में आगे कहता है, "औकात में रहे." उसने अपनी बात को जोर देते हुए कहा, "हम भी शहर के बिजनेसमैन हैं." जवाब में ट्रैफिक पुलिस ने उसे तमीज से बात करने को कहा, लेकिन शख्स ने पलटकर कहा, "गाली तूने दी पहले, औकात में रह." विवाद बढ़ने पर उसने पुलिस को चेतावनी देते हुए कहा, "बनाओ वीडियो, आपके इस बंदे ने पहले गाली दी है." पुलिस ने जवाब दिया, "गाली नहीं दी," लेकिन शख्स ने गुस्से में कहा, "अपनी मां का दूध पिया है तो झूठ मत बोल." यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर @priyarajputlive हैंडल से शेयर किया गया है.
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के मुताबिक, बिजनौर के एसआरएस चौक पर स्कूटी चालक गलत दिशा में जा रहा था. ट्रैफिक नियमों के तहत पुलिस ने उसका चालान बनाने के लिए फोटो खिंचा. इससे नाराज होकर स्कूटी सवार ने पुलिस से बहस शुरू कर दी. उसने खुद को शहर का बिजनेसमैन बताते हुए पुलिस पर गाली देने का आरोप लगाया और विवाद को बढ़ा दिया. वीडियो में दोनों पक्षों के बीच तीखी नोकझोंक साफ दिखाई दे रही है.
पुलिस ने की सख्त कार्रवाई
घटना के बाद पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया. शहर कोतवाली पुलिस ने बताया कि आरोपी स्कूटी चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके खिलाफ सख्त धाराओं में मामला दर्ज किया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है.