Rahul Gandhi gets Bail: गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ टिप्पणी मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को बड़ी राहत मिली है. 2018 में बीजेपी नेता विजय मिश्रा की ओर से दायर मानहानि मामले की सुनवाई करते हुए सुल्तानपुर की MP-MLA कोर्ट ने राहुल गांधी को जमानत दी है. राहुल की भारत जोड़ो न्याय यात्रा आज अमेठी में है लेकिन इस मामले में पेशी के लिए वह कोर्ट में मौजूद थे.
राहुल गांधी की जमानत के बारे में जानकारी साझा करते हुए उनके वकील संतोष पांडे ने बताया कि इस मामले में आत्मसमर्पण और जमानत अर्जी कोर्ट में दाखिल की गई थी. जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया. अभी आगे की तारीख नहीं दी गई है. वह निर्दोष हैं और उन्होंने कोई मानहानि वाला बयान नहीं दिया था.
दरअसल यह पूरा मामला यह पूरा मामला साल 2018 का है. राहुल गांधी पर कर्नाटक में एक कार्यक्रम के दौरान अमित शाह के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने का आरोप है. बेंगलुरु में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा था कि पार्टी ईमानदार और स्वच्छ राजनीति में विश्वास करने का दावा करती है लेकिन पार्टी का एक अध्यक्ष एक हत्या के मामले में आरोपी है. जिसके बाद शाह के खिलाफ कथित आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में बीजेपी नेता विजय मिश्रा ने मामला दर्ज कराया था. जब राहुल गांधी ने यह टिप्पणी की थी तब अमित शाह बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे.