menu-icon
India Daily

Train Accident Alert: रेल हादसे की बड़ी साजिश नाकाम, गरीब रथ एक्सप्रेस को पटरी से उतारने की थी कोशिश; पुलिस अलर्ट

Train Accident Alert: लखनऊ में हुई ट्रेन दुर्घटना के बाद रहीमाबाद थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. पुलिस मामले की हर पहलू से गहराई से जांच कर रही है.

auth-image
Edited By: Ritu Sharma
Train Accident Alert
Courtesy: Social Media

Train Accident Alert: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ट्रेन हादसे की बड़ी साजिश को वक्त रहते टाल दिया गया. 16 अप्रैल की रात दिलावर नगर और रहीमाबाद स्टेशनों के बीच रेलवे ट्रैक पर एक मोटा लकड़ी का गुटका और पेड़ की टहनियां रख दी गई थीं, जिससे सहरसा से आनंद विहार जा रही गरीब रथ एक्सप्रेस (05577) को पटरी से उतारने की कोशिश की गई.

ड्राइवर की सतर्कता से टला बड़ा हादसा

बता दें कि रात करीब 2:43 बजे गरीब रथ ट्रेन जब ट्रैक पर रखे लकड़ी के गुटके से टकराई, तब ट्रेन के चालक ने तुरंत स्थिति को भांपते हुए रहीमाबाद स्टेशन मास्टर ओम प्रकाश को सूचना दी. मास्टर ने तत्काल एक्शन लेते हुए राजेश रंजन को मौके पर भेजा, जिन्होंने खंभा नंबर 1109/11 के पास ट्रैक से लकड़ी, हरे पत्तों की टहनियां और 'राम नाम' लिखा पीला गमछा बरामद किया.

Train Accident Alert
Train Accident Alert Social Media

फॉरेंसिक जांच और CCTV खंगाले जा रहे

वहीं रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और स्थानीय पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और गहन जांच शुरू कर दी गई. सभी संदिग्ध वस्तुओं को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है. इसके अलावा आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है ताकि दोषियों की पहचान हो सके.

उपद्रवियों पर केस दर्ज

इसके अलावा, रहीमाबाद थाने में RPF इंस्पेक्टर हुकुम सिंह और राजेश रंजन की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस इसे ट्रेन को पटरी से उतारने की साजिश मान रही है और हर एंगल से जांच में जुटी है.