Train Accident Alert: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ट्रेन हादसे की बड़ी साजिश को वक्त रहते टाल दिया गया. 16 अप्रैल की रात दिलावर नगर और रहीमाबाद स्टेशनों के बीच रेलवे ट्रैक पर एक मोटा लकड़ी का गुटका और पेड़ की टहनियां रख दी गई थीं, जिससे सहरसा से आनंद विहार जा रही गरीब रथ एक्सप्रेस (05577) को पटरी से उतारने की कोशिश की गई.
ड्राइवर की सतर्कता से टला बड़ा हादसा
बता दें कि रात करीब 2:43 बजे गरीब रथ ट्रेन जब ट्रैक पर रखे लकड़ी के गुटके से टकराई, तब ट्रेन के चालक ने तुरंत स्थिति को भांपते हुए रहीमाबाद स्टेशन मास्टर ओम प्रकाश को सूचना दी. मास्टर ने तत्काल एक्शन लेते हुए राजेश रंजन को मौके पर भेजा, जिन्होंने खंभा नंबर 1109/11 के पास ट्रैक से लकड़ी, हरे पत्तों की टहनियां और 'राम नाम' लिखा पीला गमछा बरामद किया.
फॉरेंसिक जांच और CCTV खंगाले जा रहे
वहीं रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और स्थानीय पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और गहन जांच शुरू कर दी गई. सभी संदिग्ध वस्तुओं को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है. इसके अलावा आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है ताकि दोषियों की पहचान हो सके.
Another attempt to kill 1000s of Indians by you know who by derailing Garib Rath train in Lucknow. You keep feeding your own executioner by painting yourself secular. pic.twitter.com/KzmKsEWqVx
— Lucifer (@krishnakamal077) April 16, 2025
उपद्रवियों पर केस दर्ज
इसके अलावा, रहीमाबाद थाने में RPF इंस्पेक्टर हुकुम सिंह और राजेश रंजन की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस इसे ट्रेन को पटरी से उतारने की साजिश मान रही है और हर एंगल से जांच में जुटी है.