menu-icon
India Daily

पहलगाम हमले को लेकर भोजपुरी सिंगर नेहा सिंह ने सरकार पर साधा निशाना, FIR हुई दर्ज; 'देशद्रोह' का लगा आरोप

भोजपुरी सिंगर नेहा सिंह राठौर के लखनऊ के हजरतगंज थाने में FIR दर्ज कर ली गई है. न्होंने सोशल मीडिया पर एक आपत्तिजनक पोस्ट शेयर कर केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए पहलगाम में आतंकी हमले को लेकर सरकार की खुफिया और सुरक्षा एजेंसियों की विफलता को लेकर बात की. 

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Bhojpuri Singer Neha Singh Rathore
Courtesy: Social Media

Bhojpuri Singer Neha Singh Rathore:  भोजपुरी सिंगर नेहा सिंह राठौर एक बार फिर विवादों में फंस गई हैं. इस बार उनके खिलाफ लखनऊ के हजरतगंज थाने में FIR दर्ज कर ली गई है. सिंगर पर आरोप है कि उन्होंने सोशल मीडिया पर एक आपत्तिजनक पोस्ट शेयर कर केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए पहलगाम में आतंकी हमले को लेकर सरकार की खुफिया और सुरक्षा एजेंसियों की विफलता को लेकर बात की. 

नेहा के खिलाफ केस तब दर्ज किया गया जब पाकिस्तान के एक पत्रकार ग्रुप ने उनके वीडियो को अपने सोशल मीडिया हैंडल से शेयर किया. वीडियो में नेहा ने आरोप लगाया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब बिहार में वोट मांगने के लिए पहलगाम हमले का सहारा लेंगे, जैसे 2019 के पुलवामा हमले के बाद किया था. पुलवामा हमले में 40 CRPF जवान शहीद हुए थे. नेहा इससे पहले भी अपने विवादित सोशल मीडिया पोस्ट्स की वजह से चर्चा में रह चुकी हैं.

नेहा सिंह पर लगा आरोप

FIR के मुताबिक, नेहा की इस पोस्ट से देश की एकता और अखंडता को नुकसान पहुंच सकता है और यह लोगों को धर्म और जाति के आधार पर एक-दूसरे के खिलाफ भड़काने का काम कर सकती है. पुलिस ने कहा कि नेहा लगातार सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर रही थीं, जिसमें पहलगाम हमले में मारे गए निर्दोष लोगों को लेकर सरकार पर सवाल उठाए जा रहे थे.

FIR में यह भी लिखा गया है कि नेहा सिंह राठौर के राष्ट्र-विरोधी बयानों को पाकिस्तान में खूब सराहा जा रहा है. उनके वीडियो और बयानों का इस्तेमाल पाकिस्तानी मीडिया भारत के खिलाफ कर रहा है. इतना ही नहीं, नेहा पर देश के कवि समुदाय और भारत के सम्मान को ठेस पहुंचाने का भी आरोप लगाया गया है.

सिंगर ने शेयर किया वीडियो

नेहा ने 25 अप्रैल को एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर सीधा हमला करते हुए कहा, 'जो व्यक्ति रूस-यूक्रेन युद्ध रुकवा सकता है, वह अपने देश में आतंकी हमले नहीं रोक पा रहा है.' नेहा ने यह भी कहा कि जब सवाल पूछने की बात आती है तो लोग कहते हैं कि इसे राजनीतिक मुद्दा न बनाओ, लेकिन जब देश में शिक्षा और स्वास्थ्य की दुर्दशा हो रही हो और निर्दोष लोग मारे जा रहे हों, तो सवाल तो पूछने ही पड़ेंगे.

नेहा सिंह ने कसा तंज

अपने तीखे शब्दों में नेहा ने पीएम मोदी की 56 इंच की छाती वाले बयान पर तंज कसते हुए कहा, 'जब 56 इंच का सीना है, फिर भी लोग मारे जा रहे हैं. तो क्या मैं मोहम्मद अली जिन्ना से सवाल पूछूं?' इतना ही नहीं, नेहा ने आरोप लगाया कि जैसे पुलवामा हमले के बाद शहीदों के नाम पर वोट मांगे गए थे, वैसे ही अब पहलगाम हमले के शिकार लोगों के नाम पर भी चुनावी फायदा उठाया जाएगा.

बता दें, नेहा इससे पहले भी 2023 में अपने गाने 'यूपी में का बा- सीजन 2' को लेकर चर्चा में आई थीं, जिसमें उन्होंने यूपी सरकार पर सवाल उठाए थे. उस गाने के बाद भी उनके खिलाफ पुलिस नोटिस भेजा गया था.