menu-icon
India Daily

दुकान से देसी घी नहीं देने पर महिला के उतारे कपड़े, जमकर की पिटाई, पुलिस ने दर्ज की FIR

डेयरी की दुकान से 2 किलो देसी घी नहीं देने पर महिला के कपड़े उतारकर पिटाई का मामला सामने आया है. यह घटना उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में हुई है.

auth-image
Edited By: Kamal Kumar Mishra
Bhadohi
Courtesy: x

Bhadohi: उत्तर प्रदेश के भदोही जिले से शर्मनाक मामला सामने आया है, जहां पर महिला के कपड़े उतारकर पिटाई की गई है. इस मामले में पुलिस ने कई लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. इस हैवानियत के मामले में FIR करीब 2 सप्ताह बाद दर्ज करने का भी मामला सामने आ रहा है.

संत रविदास नगर की एसपी मीनाक्षी कात्यायन ने बताया कि यह घटना 29 नवंबर को सुरवाया क्षेत्र के नेता नगर इलाके में कारित की गई थी, लेकिन मामले में शिकायत बीते शनिवार को दर्ज कराई गई.

दो किलो घी खरीदने गया था शख्स

पुलिस अधीक्षक ने पीटीआई से कहा कि यह घटना डेयरी चलाने वाली एक महिला के साथ हुई है. पीड़िता ने अपनी तहरीर में बताया कि 29 नवंबर को शैलेंद्र नाम का व्यक्ति उसके दुकान पर दो किलो घी खरीदने आया था. इस दौरान पीड़िता ने कहा कि उका घी का स्टॉक खत्म हो गया है, जिसके बाद वह दुकान से चला गया.

महिला ने बताया कि कुछ देर के बाद शैलेंद्र कुछ अन्य लोगों के साथ दुकान पर वापस आया और दुकान के भीतर घुसकर महिला के कपड़े उतार दिए. साथ ही सभी मिलकर पिटाई किए और गंदे इशारे किए गए. महिला ने पुलिस को बताया कि उसकी चीख-पुकार सुनकर आसपास के दुकानदार दौड़कर आया और बीचबचाव किए. जबकि आरोपी जाने से पहले भी महिला को गालियां दे रहे थे.

इन धाराओं में पुलिस ने दर्ज किया केस

महिला की शिकायत पर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. इस मामले में धारा 76 महिला की इज्जत को ठेस पहुंचाने और उसपर आपराधिक बल प्रयोग करने का मामला दर्ज किया गया है. इसके साथ ही 333 और 352 की धाराओं में भी केस दर्ज किया गया है. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मामले में जांच की जा रही, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.