menu-icon
India Daily

Mahakumbh 2025: महाकुंभ स्नान कर वाराणसी जा रहे स्कूटी सवारों को तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर, दादा-पोते की दर्दनाक मौत

यह दुर्घटना शुक्रवार दोपहर भदोही जिले के ऊंज थाना क्षेत्र के जंगीगंज ओवरब्रिज पर हुई. पुलिस के अनुसार, स्कूटी सवार तीनों लोग प्रयागराज में महाकुंभ स्नान के बाद काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन के लिए वाराणसी जा रहे थे. इसी दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर तेज गति से आ रही स्कॉर्पियो कार ने पीछे से स्कूटी को टक्कर मार दी, जिससे दादा-पोते की मौके पर ही मौत हो गई.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Mahakumbh 2025: Scooty riders going to Varanasi after Mahakumbh bath were hit by a speeding car, gra
Courtesy: Pinterest

उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे सबको सहमा दिया. खबरों के अनुसार महाकुंभ में स्नान कर वाराणसी जा रहे स्कूटी सवार तीन लोगों को तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार ने टक्कर मार दी.

 इस घटना में एक बुजुर्ग और उनके पोते की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया.

जंगीगंज ओवरब्रिज पर हुआ भीषण हादसा

यह दुर्घटना शुक्रवार दोपहर भदोही जिले के ऊंज थाना क्षेत्र के जंगीगंज ओवरब्रिज पर हुई. पुलिस के अनुसार, स्कूटी सवार तीनों लोग प्रयागराज में महाकुंभ स्नान के बाद काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन के लिए वाराणसी जा रहे थे. इसी दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर तेज गति से आ रही स्कॉर्पियो कार ने पीछे से स्कूटी को टक्कर मार दी, जिससे दादा-पोते की मौके पर ही मौत हो गई.

चालक वाहन समेत मौके से फरार

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया. ऊंज थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) रमाकांत यादव ने बताया, "शुक्रवार दोपहर तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार ने स्कूटी सवार तीन लोगों को टक्कर मार दी और हादसे के तुरंत बाद चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया."

स्थानीय लोगों में आक्रोश, पुलिस जांच में जुटी

 इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया. पुलिस ने दोनों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और फरार स्कॉर्पियो चालक की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से गाड़ी और उसके चालक की पहचान करने का प्रयास कर रही है.

सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण की जरूरत

इस तरह की दुर्घटनाओं से एक बार फिर सड़क सुरक्षा और तेज रफ्तार वाहनों पर नियंत्रण की आवश्यकता पर सवाल खड़े हो रहे हैं. पुलिस प्रशासन को चाहिए कि वे सड़क नियमों को सख्ती से लागू करें ताकि ऐसी घटनाओं को रोका जा सके.