menu-icon
India Daily

शर्मनाक! बस्ती में सास ने बेटी के मंगेतर संग रचाई मोहब्बत, शादी से पहले ही हुए फरार

यूपी से एक मामला सामने आया है, बस्ती में रह रही सास ने अपने होने वाले दामाद के साथ फरार हो गई. यह मामला अलीगढ़ के केस से मिलता जुलता है. हालांकि अभी तक पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है, लेकिन परिजनों का गुस्सा सातवें आसमान में है.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
Basti Mother In Law Case
Courtesy: social media

Basti Mother In Law Case: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जो हाल ही में अलीगढ़ में हुई एक घटना से काफी मिलती-जुलती है. यहां दुबौलिया थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला अपने ही होने वाले दामाद के साथ फरार हो गई है. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने युवक और महिला की तलाश शुरू कर दी है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बस्ती के एक युवक का रिश्ता चार महीने पहले गोंडा जिले की एक युवती से तय हुआ था. सगाई के बाद युवक और लड़की के बीच बातचीत शुरू हुई, लेकिन इसी दौरान लड़की की मां भी अपने होने वाले दामाद के संपर्क में आ गई. शुरू में यह बातचीत सामान्य लगी, लेकिन धीरे-धीरे यह बढ़ती चली गई.

युवती का रिश्ता कहीं और तय

परिवार को जब शक हुआ, तब तक बहुत देर हो चुकी थी. परिजनों ने जब इस रिश्ते की हकीकत जानी तो लड़की वालों ने तुरंत सगाई तोड़ दी और युवती का रिश्ता कहीं और तय कर दिया. मई में उसकी शादी होनी थी, लेकिन दूसरी ओर युवक और उसकी होने वाली सास के बीच बात अब भी चलती रही.

तीन दिन पहले से लापता हैं दोनों

परिजनों के मुताबिक, युवक और महिला तीन दिन पहले अचानक गायब हो गए. पहले तो परिवार ने खुद से तलाश की, लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला तो पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने युवक के घर भी छापा मारा, लेकिन वह वहां भी नहीं मिला.

पुलिस को नहीं मिल रहे सुराग

पुलिस ने बताया कि दोनों के मोबाइल फोन स्विच ऑफ हैं, जिससे उनकी लोकेशन ट्रेस करने में दिक्कत हो रही है. हालांकि, संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है और टीमें गठित कर दी गई हैं. पुलिस का कहना है कि 'जल्द ही इस मामले का खुलासा कर दिया जाएगा और दोनों को खोज निकाला जाएगा.'